8 जीबी रैम के साथ सामने आया Vivo S5, कल होगा चीन में लॉन्च

Vivo घोषणा कर चुकी है कि कंपनी कल यानि 14 नवंबर को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘एस सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफो Vivo S5 लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन Vivo द्वारा अभी तक लॉन्च किए गए सभी स्मार्टफोंस से अलग होगा। Vivo S5 में डायमंड शेप वाला रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें चार कैमरा सेंसर मौजूद रहेंगे। Vivo S5 को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, लेकिन अब लॉन्च से एक दिन पहले ही यह स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट हो गया है।
Vivo S5 की गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी रैम और चिपसेट का खुलासा हो गया है। बेंचमार्किंग साइट पर Vivo S5 को V1932A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानि 12 नवंबर की है। गीकबेंच पर Vivo S5 को एंडरॉयड 9 पाई से लैस बताया गया है। इस लिस्टिंग में Vivo S5 में 8 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की पुष्टि हो गई है। वहीं साथ ही गीकबेंच ने खुलासा किया है कि Vivo S5 को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।
Vivo S5 डिजाईन
फोन के लुक और डिजाईन की बात करें तो Vivo S5 का बैक पैनल Vivo V17 जैसा होगा। फोन के रियर पैनल की बात पहले करें तो यहां पैनल के बीच में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो ‘डायमंड शेप’ में है। इस कैमरा सेटअप में चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। तीन सेंसर जहां वर्टिकल शेप में मौजूद है वहीं चौथा सेंसर इन तीनों सेंसर के दाईं तरफ है। कैमरा सेंसर्स के बाईं तरफ फ्लैश लाईट दी गई है। कैमरा सेटअप की डायमंड शेप के ठीक नीचे एक और सेंसर मौजूद है। कैमरा सेटअप के उपर सेंसर डिटेल लिखी गई है।
Vivo S5 के बैक पैनल पर किसी तरह का फिंगरप्रिंट या सिक्योरिटी सेंसर नहीं दिया जाएगा तथा उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाईस इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी दाईं ओर छोटा सा छेट मौजूद है। इस होल में ही फोन का सेल्फी कैमरा फिट रहेगा। Vivo S5 एक ट्रू बेजल लेस फोन होगा जिसमें स्क्रीन के चारों ओर बेजल नहीं दिए जाएगे। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम बटन और पावर रॉकर दिखने को मिलेगा।
Vivo S5 स्पेसिफिकेशन्स
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo S5 में 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी तथा यह स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट करेगा। गीकबेंच लिस्टिंग साफ हो गया है कि एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च होगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इस डिवाईस में आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट देखने को मिलेगा।
Vivo V17 की एक और लिस्टिंग आई सामने, चार रियर कैमरों के साथ बेहद लेगा बाजार में एंट्री
Vivo S5 को गीकबेंच पर 8 जीबी रैम से लैस बताया गया है। वहीं लीक्स के अनुसार यह फोन 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Vivo S5 को एक से ज्यादा रैम पर लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है। सामने आई जानकारी के मुताबिक Vivo S5 में पावर बैकअप के लिए 4010 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo S5 के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, 5 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर देखने को मिल सकता है। लीक्स में बताया गया है कि Vivo S5 सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर सपोर्ट करेगा। बहरहाल Vivo S5 के लॉन्च के साथ ही कल इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत भी आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक हो जाएगी।