लॉन्च से पहले ही सामने आए Vivo S50 Pro Mini के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस, जानें डिटेल्स

Join Us icon

Vivo ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि नई S50 सीरीज अगले महीने आ रही है। इसमें Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini मॉडल्स चीन में लॉन्च होंगे। वहीं, लॉन्च से पहले ही टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने S50 Pro Mini के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। बता दें कि एस50-सीरीज को इंडिया और ग्लोबल बाजारों में V-सीरीज के नाम से लाया जाता है। इसलिए उम्मीद है कि ये मोबाइल्स Vivo V70 लाइनअप के रूप में पेश किए जा सकते हैं। आइए, आगे लेटेस्ट लीक डिटेल्स जानते हैं।

लीक के अनुसार आगामी Vivo S50 Pro Mini में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट सबसे पहले OnePlus Ace 6T में मिल सकता है। Vivo भी इसके तुरंत बाद इसे अपने कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप में लेकर आ सकता है।

Vivo S50 Pro Mini फोन में 6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। बताया गया है कि छोटे साइज के बावजूद Vivo इस कॉम्पैक्ट मॉडल में 6500mAh की बड़ी बैटरी दे सकता है। जो बड़े फ्लैगशिप मोबाइल्स में देखने को मिलती है।

vivo-s50-pro-mini-specs-leak-ahead-of-launch

कैमरा डिजाइन के मामले में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। टिप्स्टर ने शेयर किया है कि Vivo S50 Pro Mini में हॉरिजॉन्टल कैमरा डिजाइन हो सकता है। जिसमें 50MP का Sony IMX9 सीरीज मेन सेंसर और 50MP IMX882 पेरिस्कोप लेंस लगाया जा सकता है। इससे लगता है कि यह प्रीमियम कैमरा अनुभव दे सकता है। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 और IP69 रेटिंग मिलने की बात भी सामने आई है।

टिपस्टर ने शेयर किया है कि Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini में मेटल फ्रेम और पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। मेमोरी की बात करें तो ब्रांड पहले ही पुष्टि कर चुका है कि सीरीज में LPDDR5X RAM (9600Mbps स्पीड) और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगा।

आगामी बेस मॉडल Vivo S50 की बात करें तो इसमें संभावित तौर पर 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले लगाया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। जबकि दोनों मोबाइल्स में 90W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

vivo-s50-series-china-launch-december-confirmed

अपकमिंग Vivo S50 Pro Mini उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है जो कॉम्पैक्ट डिजाइन में प्रीमियम परफॉरमेंस चाहते हैं। साथ ही बड़ी बैटरी, पेरिस्कोप कैमरा और बढ़िया चिपसेट देख रहे हैं। मार्केट में Vivo S50 सीरीज का मुकाबला संभावित तौर पर Oppo Reno 15 सीरीज, OnePlus Ace 6T और Realme Neo 8  जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है।

यदि आप आने वाले महीने में कॉम्पैक्ट फोन लेना चाहते हैं तो Vivo S50 Pro Mini आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है। आप इसका इंतजार कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में आगे भी अपडेट देंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here