Vivo S50 और S50 Pro Mini का लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, जानें कैसे मिल सकते हैं स्पेसिफिकेशंस

Vivo S50 सीरीज को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार लीक जानकारी सामने आ रही है। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में इसके लॉन्च टाइमलाइन का अपडेट शेयर किया गया है। बताया गया है कि इसमें आने वाले आगामी फोंस Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini इस महीने नहीं आएंगे। इन्हें दिसंबर में लाया जा सकता है। आइए, आगे आपको विस्तार से सबकुछ बताते हैं।
दरअसल टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने पहले बताया था कि Vivo अपनी नई S50 सीरीज को इस महीने लॉन्च कर सकता है। वहीं, नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo S50 सीरीज दिसंबर में चीन में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में दो मॉडल Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini शामिल हो सकते हैं।
उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक फोंस के लिए टीजर कैंपेन शुरू कर सकती है। यानी अब ब्रांड प्रमोशनल एक्टिविटी को आगे बढ़ाने की तैयारी में है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अब तक आए लीक के अनुसार Vivo S50 में 6.59 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर काम कर सकता है। बैटरी की बात करें तो अभी साइज की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है।
Vivo S50 Pro Mini को इस सीरीज के कॉम्पैक्ट मॉडल के रूप में लाया जा सकता है। इसमें 6.31 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। मिनी मॉडल में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो इसे परफॉरमेंस के मामले में पावरफुल विकल्प बना सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मॉडल की बैटरी 6,040mAh से भी बड़ी हो सकती है। जबकि इसमें भी 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है। कैमरे के मामले में भी यह फोन फ्लैगशिप-ग्रेड पेरिस्कोप कैमरे के साथ एंट्री ले सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में दोनों आगामी स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर काम कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo S50 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट्स को अलग नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है यह Vivo V70 सीरीज के रूप में आ सकती है।
Vivo S50 सीरीज का मुकाबला संभावित तौर पर आगामी Oppo Reno 15 सीरीज, OnePlus Ace 6T और Realme Neo 8 जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। हालांकि असल मुकाबला लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा। यह आगामी वीवो सीरीज उन ग्राहकों के लिए हो सकती है जो प्रीमियम डिजाइन, फ्लैगशिप कैमरा और तगड़ा परफॉरमेंस चाहते हैं।
यदि आप दिसंबर में नया प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo S50 सीरीज का इंतजार कर सकते हैं। हम आपको लगातार इनका अपडेट देते रहेंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।