Vivo S6 5G जल्द चीन में होगा लॉन्च, कंपनी ने लगाई मुहर

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी चीन में अपने नए 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की S सीरीज के अंदर नए फोन को पेश करने की जानकारी मिली थी। वहीं, अब माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि जल्द ही Vivo S6 5G को पेश किया जाएगा। हालांकि, इस पोस्ट में कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस महीने के आखिर तक इस वीवो एस6 5जी को पेश कर सकती है। हालांकि, ऑफिशियल घोषणा के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि फोन कब लॉन्च होगा। इसके अलावा अभी तक फोन की स्पेसिफिेशन्स और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

डिवाइस को डुअल-बैंड 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार अपर मिड-रेंज के अंदर पेश किए जाने वाले इस फोन को Samsung Exynos सीरीज प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

उम्मीद की जा रही है कि Vivo S6 पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Vivo S5 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। वहीं, यह फोन वीवो ब्रांड के अदंर आने वाला नया 5G फोन होगा। वीबो पर शेयर किए गए पोस्ट में Vivo S6 की कोई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

वीवो एस5 की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें वीवो एस5 की स्पेसिफिकेशन्स तो इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च सपोर्ट करता है। Vivo की ओर से एस सीरीज़ का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई कार्य करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Vivo S5 में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo S5 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo S5 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo S5 को चीनी बाजार में 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया था जो 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Vivo S5 मल्टी टर्बो फीचर से लैस हैं जो फोन में गेमिंग को लैग फ्री व स्मूथ बनाता है। सिक्योरिटी के लिए जहां Vivo S5 इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं इस डिवाईस को फेस अनलॉक फीचर से भी एक्सेस किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए Vivo S5 में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here