50MP Camera के साथ लॉन्च हुआ नया Vivo T1 5G Phone, पावरफुल Snapdragon 778G पर करता है काम

Vivo ने फरवरी 2022 में भारत में अपनी ‘टी’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए Vivo T1 5G Phone लॉन्च किया था। इंडिया में यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट पर लॉन्च हुआ था। वहीं अब एक और नया वीवो टी1 5जी फोन मलेशिया में पेश किया गया है जो अलग चिपसेट Snapdragon 778G के साथ लॉन्च हुआ है। एक ही नाम वाला Vivo T1 5G दोनों देशों में अलग-अलग चिपसेट के साथ लाया गया है जो 90Hz display और 50 megapixel triple camera जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि इंडिया में यह वाला मॉडल 4 मई को Vivo T1 Pro 5G नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo T1 5G प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
वीवो टी1 5जी फोन मलेशियन मार्केट में 6.44 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 1300निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर+ जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। Vivo T1 5G को कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया है। यह भी पढ़ें : 16GB RAM और 5000mAh Battery के साथ iQOO ने लॉन्च किए दो बाहुबली स्मार्टफोन, मिलेगा 2,000 रुपये का डिस्काउंट
Vivo T1 5G लेटेस्ट एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट दिया गया है। मलेशिया में यह वीवो मोबाइल 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन का दाम MYR 1,299 यानी भारतीय करंसी अनुसार 22,800 रुपये के करीब है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo T1 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 20MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ POCO F4 GT, जानें क्या है प्राइस
Vivo T1 5G फोन 4जी एलटीई पर भी काम करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए इस वीवो मोबाइल में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए वीवो टी1 5जी फोन 4,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। मलेशिया में यह फोन Turbo Black और Turbo Cyan कलर में लॉन्च हुआ है।