
वीवो ने आज भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों फोन को कंपनी अपनी टी सीरीज लाइनअप का विस्तार करते हुए पेश किया है। लॉन्च किए गए दोनों फोन को कंपनी ने Vivo T1 44W और Vivo T1 Pro 5G के नाम से पेश किया है। अगर बात करें वीवो T1 44W की तो यह Vivo T1 5G के 4G मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी ओर, T1 Pro 5G, भारत में पिछले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गए iQOO Z6 Pro 5G रीबैज है। आइए आगे आपको इस आर्टिकल में T1 Pro 5G के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इस फोन में कई खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे।
Vivo T1 Pro 5G price in India
वीवो ने भारत में T1 Pro 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस डिवाइस के बेस मॉडल को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, हैंडसेट के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। फोन दो कलर- टर्बो ब्लैक और टर्बो सियान में लाया गया है।वहीं, इस फोन की बिक्री 7 मई से फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन आउटलेट और वीवो स्टोर पर होगी।
वहीं, फोन के लिए प्री-बुकिंग 5 मई को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी एसबीआई, आईसीआईसीआई, आईडीएफसी फर्स्ट और वन कार्ड के जरिए 2,500 रुपये की छूट (इंस्टैंट ऑनलाइन और कैशबैक ऑफलाइन) दे रही है। इसे भी पढ़ें: 12GB RAM और 50MP Camera की पावर के साथ आया Vivo Y55 4G फोन, मिली 44W Fast Charging
Vivo T1 Pro specifications
वीवो टी1 प्रो में 6.44 इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+, एसजीएस आई प्रोटेक्शन और सेल्फी स्नैपर के लिए वाटरड्रॉप नॉच सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU दिया गया है। साथ ही हैंडसेट दो वेरिएंट: 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है। इसके अलावा फोन के छोटे वेरिएंट की रैम 4GB तक बढ़ाई जा सकती है। वहीं, बड़े वेरिएंट की रैम को 2GB तक बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा वीवो टी1 प्रो एंड्रॉइड 12 आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन को आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। साथ ही फोन में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों में चार्जिंग के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसे भी पढ़ें: Vivo X80 Pro सीरीज धांसू स्पेसिफिकेशन्स और धाकड़ कैमरा फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, क्वालकॉम और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ हुए ग्रैंड एंट्री
लेटेस्ट वीडियो
फोटोग्राफी के लिए वीवो टी1 प्रो 5जी में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा है। इस सेटअप में 64MP का प्राइमरी सेंसर (f/1.79 अपर्चर), 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 16MP का स्नैपर है। वहीं, फोन 8-लेयर कूलिंग और सुपर स्पीकर से लैस है।











