Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत हुई लीक

Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन को अप्रैल और मई महीने के बीच में लॉन्च कर सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा

Join Us icon

Vivo ने भारत में अपना Vivo Y15s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में इस महीने की शुरुआत में अपनी T सीरीज़ का Vivo T1 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। Vivo T1 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने सबसे पहले अक्टूबर 2021 में चीन में लॉन्च किया था। Vivo के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में T1 लाइनअप में दो फोन – Vivo T1 5G और Vivo T1X हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज में एक और डिवाइस Vivo T1 Pro 5G को जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। यहां हम आपको अपकमिंग Vivo’s T1 Pro 5G स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी शेयर कर रहे हैं।

MySmartPrice की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo भारत में Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन को अप्रैल और मई महीने के बीच में लॉन्च कर सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। चीन में लॉन्च के बाद ही वीवो का यह फोन भारत में बिक्री के लिए आएगा। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में लॉन्च होने वाला Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन से कुछ अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है। वीवो के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo T1 Pro 5G स्मार्टफोन इस सीरीज के Vivo T1 5G स्मार्टफोन के मुकाबले अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Vivo T1 5G स्पेसिफिकेशन्स

vivo-t1-5g-india-launch

Vivo T1 5G स्मार्टफोन में 6.58-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। वीवो के इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इसके साथ ही वीवो के इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके साथ ही वीवो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो के इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो के फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो के इस फ़ोन के साइज़ की बात करें तो यह 164 X 75.84 X 8.25mm का है। इसके साथ ही फ़ोन का वजन 187 ग्राम है।

Vivo T1 5G स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU दिया गया है। वीवो के इस फोन में 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। वीवो का यह फ़ोन Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 पर रन करता है। Vivo T1 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

vivo-t1-5g-design

 

Vivo T1 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ फोन में 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 5G, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here