
वीवो ने अपनी टी-सीरीज स्मार्टफोन्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Vivo T2 5G सीरीज को पेश कर दिया है। एक ऑनलाइन इवेंट में Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G स्मार्टफोन को उतारा गया है। हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको T2 5G फोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। आगे बढ़ने से पहले अगर इस हैंटसेट की खासियत की बात करें तो यह फुल एचडी + AMOLED डिसप्ले, Snapdragon 695 5G SoC और 64MP डुअल रियर कैमरा से लैस है। आइए अब बिना देर करे आगे आपको इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और सेल की फुल डिटेल देते हैं।
Vivo T2 5G की कीमत, सेल और ऑफर डिटेल
- 6GB RAM + 128GB Storage = 18,999 रुपये
- 8GB RAM + 128GB Storage = 20,999 रुपये
Vivo T2 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके अलावा डिवाइस को Velocity Wave और Nitro Blaze कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। कंपनी 1,500 रुपये की तत्काल छूट और 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दे रही है। फोन की बिक्री 18 अप्रैल 2023 से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया की वेबसाइट के जरिए शुरू होगी। इसे भी पढ़ें: Vivo T2X स्मार्टफोन 64MP रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
4 प्वाइंट्स में जानें Vivo T2 की स्पेसिफिकेशन्स
- डिसप्ले: वीवो टी2 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.38 इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिसप्ले है। वहीं, फोन में 1300 निट्स ब्राइटनेस, 6000000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है।
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC है, जिसके साथ Adreno 619GB GPU दिया गया गै। वहीं, फोन में 6GB / 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें चार्जिंग और डाटा सिंक के लिए 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
- कैमरा: वीवो टी2 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें ओआईएस और ईआईएस के साथ F/1.79 अपर्चर वाला 64एमपी प्राइमरी सेंसर और F/2.4 अपर्चर वाला 2एमपी बोकेह सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में F/2.0 अपर्चर वाला 16MP का स्नैपर है।
- बैटरी और ओएस: इसके अलावा फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन एंडरॉयड 13-आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।









