Vivo T2 सीरीज की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, जानें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • रिपोर्ट के अनुसार Vivo T2 सीरीज को अप्रैल में इंडिया लाया जाएगा।
  • शुरुआत में सीरीज के अंदर दो मोबाइल फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है।
  • Vivo T2 5G और T2x को हाल ही में गूगगल प्ले कंसोल पर देखा गया था।

काफी समय से अफवाह है कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo अपनी Vivo T2 सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले मोबाइल फोन पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी ऑफिशियल नहीं हुई है। लेकिन, इस बीच टेक वेबसाइट Pricebaba ने इस अपकमिंग सीरीज की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन के बारे में खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में T2 series को अप्रैल में पेश किया जाएगा। कंपनी शुरु में दो T2-ब्रांडेड स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है।

वीवो टी2 सीरीज अप्रैल में हो सकती है लॉन्च

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो टी2 सीरीज भारत में अप्रैल के मध्य तक लॉन्च होगी। इसके अलावा यह भी सामने आया है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन और मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट द्वारा संचालित दो डिवाइस सीरीज में शामिल किए जाएंगे। अभी फोन के सटीक नाम की जानकारी तो नहीं आई है। लेकिन, इन्हें वीवो टी2 और वीवो टी2एक्स नाम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इन दोनों की कीमत देश में 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुए वीवो टी2 सीरीज के फोन

इन दोनों हैंडसेट को कुछ हफ्ते पहले Google Play कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया था। लिस्टिंग में सामने आया था कि फोन FHD + डिसप्ले के साथ एक ड्यूड्रॉप नॉच और Android 13 से लैस होंगे। वहीं, वीवो टी2 (वी2222) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एसओसी द्वारा संचालित होगा, जबकि वीवो टी2एक्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप से लैस होगा। वहीं, इन दोनों के बाद आने वाला मॉडल संभवतः सबसे किफायती होगा।

आपको याद दिला दें कि पिछले साल वीवो ने भारत में वीवो टी1 सीरीज की शुरुआत की थी। लाइनअप में तीन मॉडल-वीवो टी1, वीवो टी1 44डब्ल्यू और वीवो टी1एक्स शामिल किए गए थे। यह सभी फोन iQOO Z6 डिवाइस के रीब्रांडेड थे। लेकिन, इस बार कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि वीवो टी2 लाइनअप मार्केट में पहले से आ चुकी iQOO Z7 सीरीज से अलग होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here