2500 रुपये कम में मिल रहा सस्ता Vivo T3x 5G फोन, जानें कहां से खरीदें

नए साल 2025 की शुरुआत में अपने लिए या करीबियों के लिए नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो वीवो का 6000mAh बैटरी वाला Vivo T3x 5G फोन आपके लिए शानदार साबित हो सकता है। फिलहाल कंपनी द्वारा डिवाइस पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट है। यही नहीं मोबाइल पर नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर जैसे विकल्प भी मिल रहे हैं। आइए, आगे सभी ऑफर्स, नई कीमत, स्पेसिफिकेशंस और सेलिंग प्लेटफार्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo T3x 5G ऑफर्स और कीमत
- Vivo T3x 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में तीन ऑप्शन में आया था। तीनों ही मॉडल पर 1,000 रुपये का फ्लैट और 1,500 रुपये का बैंक ऑफर है यानी आप कुल 2,500 रुपये का लाभ ले पाएंगे।
- ऑफर के साथ Vivo T3x 5G के 4GB रैम +128 जीबी वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB रैम +128 जीबी मॉडल की 12,499 रुपये और टॉप मॉडल 8जीबी रैम +128जीबी की 13,999 रुपये हो गई है।
- लॉन्च के वक्त 4GB रैम +128 जीबी 13,499 रुपये, 6GB रैम +128जीबी 14,999 रुपये और 8जीबी रैम +128जीबी 16,499 रुपये में आया था।
- आपको बता दें कि बैंक ऑफर ग्राहकों को लगभग सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल जाएगा।
- यदि आप नो कॉस्ट EMI के जरिए डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी द्वारा 3 महीनों की आसान किस्तों का विकल्प दिया जा रहा है।
- एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराने मोबाइल पर 9,500 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है हालांकि यह कंडीशन के मुताबिक मिलेगा।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो Vivo T3x 5G सेलीस्टियल ग्रीन और क्रिम्सन ब्लिस जैसे दो कलर ऑप्शन में आता है।
कहां से खरीदें Vivo T3x 5G
हमारे द्वारा बताए गए इन ऑफर्स के साथ t3x 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। जिसकी लिंक हमने नीचे हाईलाइट की है। इस पर जाकर आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Vivo T3x 5G फोन में 6.72 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2408 x 1080 रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
- प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह चार नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड है। जिससे 2.2GHz की हाई क्लॉक स्पीड उपयोग करने का मौका मिलता है।
- स्टोरेज और रैम: स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें 4GB रैम +128GB स्टोरेज, 6GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम +128GB ऑप्शन शामिल है। वर्चुअल तकनीक से करीब 16जीबी तक रैम का सपोर्ट मिल जाता है।
- कैमरा: मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी: Vivo T3x 5G फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
- ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo T3x 5G मोबाइल एंड्राइड 14 आधारित Fun Touch OS 14 पर चलता है।
- अन्य: डिवाइस आईपी64 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से लैस है।
See All Competitors