
Vivo जल्द ही अपने नए T-सीरीज स्मार्टफोन Vivo T4 Pro को भारत में लॉन्च कर सकता है। यह पूर्व में आए Vivo T3 Pro मॉडल का सक्सेसर बनकर आने वाला है। हालांकि अभी ब्रांड की और से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है इससे पहले नए लीक में कुछ प्रमुख फीचर्स, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी सामने आई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी डिवाइस में क्या खास हो सकता है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
टिप्सटर योगेश बरार के अनुसार, Vivo T4 Pro को भारत में अगस्त 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह भी बताया गया है कि कंपनी इस फोन को 30,000 रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले कई मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है।
लीक के अनुसार अपकमिंग Vivo T4 Pro में 50MP का Sony IMX882 सेंसर मिलने की बात सामने आई है। जो 3x Periscope टेलीफोटो कैमरा के साथ लाया जा सकता है। यह सेगमेंट में एक अलग फीचर हो सकता है, जो फोन को फोटोग्राफी लवर्स के लिए खास बना सकता है। इसके अलावा मोबाइल में फ्रंट और रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने की जानकारी भी दी गई है। जिसे आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं।
Can confirm that Vivo T4 Pro is set to launch soon.
Gets:
– 50MP Sont IMX882 3X Periscope Telephoto camera
– 4K video recording through front & rear camerasPricing : Sub Rs 30k
Launch : Late AugustWhat is your price guess?
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) August 8, 2025
मौजूदा लीक में ज्यादा स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं है। केवल कीमत और कैमरा डिटेल्स ही बताई गई है। इस लिहाज से लगता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को मिड बजट में कैमरा अनुभव में खास बदलाव कर ग्रहकों को आकर्षित करना चाहती है। हालांकि आने वाले दिनों में और भी डिटेल्स मिलेंगी और हम इसके बारे में ज्यादा अच्छा सुझाव दे पाएंगे।
यदि पूर्व मॉडल Vivo T3 Pro की बात करें तो यह 6.77-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 5500mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP का Sony IMX882 मेन लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। अन्य फीचर्स में WiFi 6, Bluetooth 5.4, IP64 रेटिंग, AI फीचर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स हैं।
अगर बात करें Vivo ने भारत में T4 सीरीज में अब तक कितने मॉडल पेश किए हैं तो इनमें Vivo T4, Vivo T4x, Vivo T4 Lite, Vivo T4 Ultra और Vivo T4R 5G शामिल हैं। यह अलग-अलग रेंज में आते हैं। इन फोंस की कीमत लगभग 11,000 से 39,999 रुपये तक जाती है। इनमें से सबसे लेटेस्ट 31 जुलाई को आया Vivo T4R है। इसके 8GB रैम +128GB की कीमत 19,499 रुपये है। जबकि 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल 21,499 रुपये का है। वहीं, सबसे बड़ा मॉडल 12GB +256GB स्टोरेज 23,499 रुपये में आता है।
अब तक आई जानकारी के अनुसार आगामी Vivo T4 Pro 5G उन यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है, जो 30 हजार रुपये से कम में शानदार कैमरा फीचर्स देख रहे हैं। खासकर 3x Periscope जूम और 4K रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स इसे फोटोग्राफी और वीडियो बनाने वाले यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन दर्शा रहे हैं। अगर कंपनी और भी बड़े अपग्रेड करती है, तो यह फोन Realme, iQOO और Motorola जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। वहीं, आगे और भी जानकारी आते ही हम आपको नए पोस्ट के साथ अपडेट करेंगे।










