17,990 रुपये में लॉन्च होगा 8 जीबी रैम और 5000एमएएच बैटरी वाला VIVO U20, 12 दिसंबर से होगी सेल

VIVO ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘यू सीरीज़’ का नया डिवाईस VIVO U20 लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया था जिनमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम शामिल थी। ये दोनों वेरिएंट्स के बाजार में आने के बाद अब VIVO इस स्मार्टफोन को और भी ताकतवर करने जा रही है। 91मोबाइल्स का जानकारी मिली है कि बेहद जल्द भारतीय बाजार में VIVO U20 का 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया जाएगा और यह वेरिएंट 17,900 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार VIVO U20 का नया वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। यह वेरिएंट आने वाली 12 दिसबंर से देश के आफलाईन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा और रिटेल स्टोर्स पर इस फोन को 17,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। VIVO U20 अपने इस नए वेरिएंट को रेसिंग ब्लैक और ब्लेज़ ब्लू कलर में लॉन्च करेगी। फोन के मौजूदा वेरिएंट्स की बात करें तो Vivo U20 के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 10,990 रुपये और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 11,990 रुपये की कीमत पर अमेज़न से खरीदा जा सकता है।
Vivo U20
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo U20 को 90.3 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर बनाया गया है तथा यह स्मार्टफोन 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से Vivo U20 एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo U20 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo U20 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : कम कीमत में लॉन्च हुआ Nokia 2.3, इंडिया में क्या करेगा शाओमी की छुट्टी
Vivo U20 को इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। दोनों वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। Vivo U20 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 5000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।