Vivo U20 का ताकतवर वेरिएंट हुआ लॉन्च, 17,990 रुपए में मिलेगा ऑफलाइन

Join Us icon

Vivo ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘यू सीरीज़’ के अंदर नए डिवाइस Vivo U20 को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय डिवाइस इंडिया में दो वेरिएंट्स में उतारा गया था जिनमें 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम शामिल थी। वहीं, अब कंपनी ने इस डिवाइस के 8जीबी रैम वेरिएंट को इंडिया में लॉन्च कर दिया है।

91मोबाइल्स ने हाल ही में एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी दी थी कि VIVO U20 का 8 जीबी रैम वेरिएंट 17,900 रुपए की कीमत में पेश करेगी। वहीं, कंपनी ने अब 91Mobiles की खबर को सही साबित करते हुए डिवाइस को 8जीबी रैम वेरिएंट को 17,990 रुपए में लॉन्च किया है। फोन के मौजूदा वेरिएंट्स की बात करें तो Vivo U20 के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 10,990 रुपये और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 11,990 रुपये की कीमत पर अमेज़न से खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Vivo V17 हुआ इंडिया में लॉन्च, इसमें है 4 रियर कैमरे, पंच-होल डिसप्ले और 4500एमएएच बैटरी

Vivo U20 की स्पेसिफिकेशन्स

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo U20 को 90.3 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर बनाया गया है तथा यह स्मार्टफोन 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से Vivo U20 एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई चिपसेट पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo U20 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo U20 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 16 दिसंबर को लॉन्च होगा Vivo X30 और Vivo X30 Pro

Vivo U20 को इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। दोनों वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। Vivo U20 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 5000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here