5000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम वाला Vivo U20, 22 नवंबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Vivo भारत में अपनी ‘यू सीरीज़’ का विस्तार करने जा रही है। कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर बताया जा चुका है कि आने वाली 22 नंबवर को Vivo का यह नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा और इस फोन को Vivo U20 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo U20 कंपनी द्वारा पिछले महीने लॉन्च किए गए Vivo U10 का ही अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। Vivo U20 को शॉपिंग साइट अमेज़न पर लिस्ट किया जा चुका है जहां फोन की लुक और डिजाईन के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया गया है।
ऐसी होगी लुक
Vivo U20 की अमेज़न लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्मार्टफोन बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। Vivo U20 को अमेज़न के प्रोडक्ट पेज पर वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जिसमें स्क्रीन के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। Vivo U20 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में लगा है। इस कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट दी गई है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे ‘AI Triple Camera’ लिखा हुआ है। फोन के रियर पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तथा नीचे बाईं ओर Vivo की ब्रांडिंग दी गई है। Vivo U20 के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।
5,000एमएएच बैटरी
अमेज़न पर लाईव हुए प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि Vivo U20 स्मार्टफोन को 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। कंपनी के दावेनुसार Vivo U20 को फुल चार्ज करने के बाद यह फोन 273 घंटे का स्टेंडबॉय टाईम, 21 घंटे का इंस्टाग्राम एक्सेस, 17 घंटे का फेसबुक और 11 घंटे का यूट्यूब एक्सेस देने की क्षमता रखता है।
Vivo U20 स्पेसिफिकेशन्स
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अमेजन लिस्टिंग में पता चला है कि Vivo U20 को इंडिया में 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन UFS 2.1 स्टोरेज क्षमता से लैस होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Vivo U20 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट देखने को मिलेगा। बहरहाल उम्मीद है कि Vivo U20 इंडियन मार्केट में एक से ज्यादा वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo U10
इसी सीरीज़ के मौजूद स्मार्टफोन Vivo U10 की बात करें तो यह फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो 8,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही Vivo U10 का दूसरे वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है तथा यह 3 जीबी रैम के साथ 64 की मैमोरी सपोर्ट करता है। वहीं Vivo U10 के सबसे बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है तथा यह वेरिएंट 10,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : म्यूज़िक वीडियो में सामने आया Vivo V17 स्मार्टफोन, बेहद ही स्टाईलिश लुक के साथ होगा लॉन्च
Vivo U10 में 6.35-एंच एचडी+ डिसप्ले दी है जो कि वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आती है। वहीं, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर 13-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ है। वहीं, फोन मे तीसरा 2-मेगापिक्सल का tertiary सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल कैमरा है। यह फोन भी 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।