एक्सक्लूसिव : 32-एमपी पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा वी15 प्रो, साथ में आएगा वी15

Join Us icon

91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही खबर छापी थी जिसमें बताया गया था कि टेक कंपनी वीवो अपने हिट स्मार्टफोन वी11 प्रो के अपग्रेडेड वर्ज़न पर काम कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया था कि यह फोन अगले महीने ही बाजार में दस्तक दे देगा। वहीं आज हमें फिर से इस फोन से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है जिससे पता चला है कि वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और इस फोन को नाम होगा वी15 प्रो।

वीवो वी15 प्रो को लेकर हमें खबर मिली है कि वीवो इंडिया फरवरी महीने में अपनी वी सीरीज़ को बढ़ाते हुए भारत में यह नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वीवो वी15 प्रो में 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वी15 प्रो में वीवो नेक्स की ही तरह इनविज़िबल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप फोन की डिसप्ले पर न होकर फोन बॉडी के अंदर रहता है जो बाहर से दिखाई नहीं देता। सेल्फी की कमांड देने पर ही यह कैमरा सेटअप फोन बॉडी से बाहर निकलता है और फोटो क्लिक करता है।

vivo-to-launch-successor-of-v11-pro-pop-up-selfie-camera-phone-in-february-under-rs-30000-in-hindi

वीवो वी15 प्रो पिछले साल देश में लॉन्च हुआ वी11 प्रो का ही नया वर्ज़न है। प्राप्त जानकारी अनुसार वी15 प्रो के साथ ही कंपनी वी15 स्मार्टफोन भी भारत में लाएगी। वी15 में पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा या नहीं इस बात पर अभी सशंय कायम है। हमें मिली जानकारी के अनुसार वीवो वी15 प्रो फरवरी के अंतिम सप्ताह में देश में लॉन्च कर दिया जाएगा। वीवो अपने इस फोन को फ्लैगशिप डिवाईस के रूप में ही लॉन्च करेगी तथा इसकी कीमत 25,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होगी।

एंडरॉयड ‘क्यू’ वाला पहला फोन गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानें कब होगा नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च

32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ ही वी15 प्रो के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं साथ ही वी15 प्रो में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि वीवो का यह फोन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। लगे हाथ आपको बता दें कि वीवो इंडिया की ओर से मौजूदा पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले फोन वीवो नेक्स का प्रोडक्शन पहले ही बंद किया जा चुका है। ऐसे में वीवो वी15 प्रो वीवो नेक्स की जगह लेगा।

वीवो इंडिया की ओर से अभी तक वी15 और वी15 प्रो से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। वी15 और वी15 प्रो की लॉन्च डेट तथा इनकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलते ही जल्द ही पाठकों को अपडेट किया जाएगा।

इनपुट : केशव खेड़ा

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here