Vivo V17 की एक और लिस्टिंग आई सामने, चार रियर कैमरों के साथ बेहद लेगा बाजार में एंट्री

Join Us icon

VIVO अपनी ‘वी सीरीज़’ को बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है और इसी सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला अगला स्मार्टफोन Vivo V17 होगा। पिछले कुछ दिनों से Vivo V17 लगातार चर्चाओं में छाया हुआ है। फोन की रियल फोटोज़ इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है और इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई डिटेल्स लीक्स के माध्यम से सामने आ चुकी है। पिछले दिनों Vivo V17 चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हुआ था। वहीं अब वीवो का यही स्मार्टफोन Vivo V17 थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट पर भी सामने आ गया है।

Vivo V17 की यह खबर थाईलैंड सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC की ही है। इस वेबसाइट पर वीवो वी17 स्मार्टफोन को Vivo 1919 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। फोन के मॉडल नंबर के साथ ही इसका नाम Vivo V17 भी लिखा हुआ है। एनबीटीसी पर फोन को सर्टिफिकेशन्स नंबर B38762-19 है। इस लिस्टिंग में एक ओर जहां यह पुख्ता हो गया है कि Vivo 1919 मॉडल नंबर वाला फोन Vivo V17 ही है, वहीं यह लिस्टिंग इस बात की ओर भी ईशारा करती है कि वीवो बेहद जल्द वी सीरीज़ के इस नए फोन को बाजार में उतारने वाली है।

Vivo V17 listing on nbtc launching soon with quad rear camera

Vivo V17

चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर इस फोन को V1945T और V1945A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार Vivo का यह आगामी स्मार्टफोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह पुख्ता माना जा सकता है कि Vivo V17 में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। Vivo V17 को टेना पर 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस बताया गया है। हालांकि फोन के चिपसेट कौनसा होगा यह जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo V17 listing on nbtc launching soon with quad rear camera

Vivo V17 को टेना पर दो रैम वेरिएंट्स में दिखाया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी दी गई है। वहीं इस फोन को टेना पर 128 जीबी मैमोरी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस दिखाया गया है। Vivo V17 को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा यह जानकारी फोन की फोटो से ही सामने आ गई थी।

यह भी पढ़ें : ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 22 नवंबर को लॉन्च होगा Vivo U20

वहीं टेना के अनुसार Vivo V17 के रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जाएगा। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। टेना के मुताबिक पावर बैकअप के लिए Vivo V17 में 4390एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

आपको बता दें कि हमें मिली जानकारी के अनुसार Vivo V17 भारत में 25,000 रुपये तक के बजट में लॉन्च किया जाएगा और हमारी टीम को यह खबर भी मिली है कि Vivo V17 को बाजार में उतारने के बाद कंपनी Vivo V17 Pro को डिस्कंटिन्यू भी कर सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here