Vivo V17 कल आ रहा है इंडिया, लॉन्च से पहले देखें कैसी होगी लुक और स्पे​सिफिकेशन्स

Join Us icon

Vivo फैन्स के लिए कल यानि 9 दिसंबर का दिन बेहद खास होने वाला है। कल यह टेक कंपनी भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नए ​स्मार्टफोन लाने जा रही है जो Vivo V17 नाम के साथ लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से Vivo V17 की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन Vivo अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस डिवाईस के कई टीज़र जारी कर चुकी है। Vivo V17 पंच-होल डिसप्ले के साथ बेहद ही खास डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल की जानकारी के लिए तो कल फोन लॉन्च होने का इंतजार करना होगा लेकिन उससे पहले यहां हम जानेंगे कि क्या खास होगा Vivo V17 में।

लुक व डिजाईन

Vivo V17 की लुक और डिजाईन को वीवो द्वारा ऑफिशियल किया जा चुका है। इस फोन को पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। यह होल डिसप्ले के उपरी दाईं ओर होगा तथा इस होल में ही फोन का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया जाएगा। कंपनी द्वारा शेयर की गई वीडियो से यह भी पुख्ता हो चुका है कि Vivo V17 स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक के साथ बाजार में आएगा।

इंडियन मार्केट में यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया जाएगा। Vivo V17 का यह कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्थित होगा। Vivo V17 का रियर कैमरा सेटअप L-शेप वाला होगा जिसमें तीन कैमरा सेंसर जहां एक ही लाईन में वर्टिकल शेप ​में स्थित होंगे वहीं चौथा कैमरा सेंसर दाई साईड मौजूद होगा। इस चौथे सेंसर के उपर फ्लैश लाईट लगी होगी। Vivo V17 कैमरा सेटअप के नीचे सेंसर डिटेल भी लिखी गई है।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V17 को लेकर कंपनी द्वारा बताया जा चुका है कि यह डिवाईस क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन का रियर कैमरा एआई तकनीक से लैस होगा। वहीं लीक्स की बात करें तो Vivo V17 का प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला हो सकता है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले दो अन्य सेंसर देखने को मिल सकते हैं।

Vivo V17 look design features specifications price sale india

लीक के अनुसार Vivo V17 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में 8जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं लीक्स की मानें तो Vivo V17 को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर पेश करने वाली है। वहीं डुअल सिम व 4जी सपोर्ट के साथ इस डिवाईस में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। कल दोपहर Vivo V17 की स्पेसिफिकेशन्स व कीमत ऑफिशियल हो जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here