गूगल कंसोल पर लिस्ट हुआ 4GB रैम के साथ Vivo V17 Neo, जानें डिटेल

Join Us icon

91मोबाइल्स को अभी एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कंपनी Vivo V17 सीरीज को अक्टूबर तक इंडिया में लॉन्च कर सकती है। V17 सीरीज (Vivo V17 and V17 Pro) को पॉप-अप डुअल कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। हमें यह जानकारी ऐसे इंडस्ट्री स्रोत से मिली है जो कंपनी के डेवलमेंट में काफी नजदीक से जुड़े हैं। वहीं, गूगल कंसोल पर Vivo V सीरीज के एक और फोन की जानकारी सामने आई है।

इस फोन को कंपनी Vivo V17 Neo के नाम से पेश कर सकती है। हालांकि, यह इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। गूगल कंसोल पर मिली तस्वीरों में फोन का डिजाइन और फीचर्स सामने आ गए हैं। आइए आगे जानते हैं Vivo V17 Neo के फीचर्स के बारे में।

स्पेसिफिकेशन्स और फोन की फोटो को देखकर लग रहा है कि फोन लो बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा। सबसे पहले बात करते हैं फोन के डिजाइन की इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिसप्ले होगा। वहीं, फोन में राइट ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Vivo V17 और V17 Pro प्रो में होगा पॉप-अप डुअल कैमरा, दिवाली से पहले भारत में होगा लॉन्च

vivo-v17-neo-1
इसके अलावा सामने आई जानकारी के अनुसार Vivo V17 Neo में फुल व्यू डिसप्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2040 पिक्सल होगा। इस डिसप्ले में 480 स्क्रीन डेंसिटी होगी। इसके साथ ही डिवाइस में मीडियाटेक एमटी6768 प्रोसेसर होगा और जीपीयू एआरएम माली-जी 52 है। इसे भी पढ़ें: Vivo का नया फोन होगा 44W फास्ट चार्जिंग से लैस, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

वहीं, फोन 4जीबी रैम के साथ आएगा। वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित होगा। इसके अलावा फोन में मौजूद फोटोग्राफी सेगमेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि फोन से जुड़ी और भी लीक सामने आएंगी।

बता दें कि वीवो एस1 भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। लेकिन, इससे पहले यह मलेशिया में उपलब्ध हो चुका है, जहां से फोन के सारे स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। इस फोन में 6.38-इंच का फुल-एचडी+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने सुपर एमोलेड डिसप्ले का उपयोग किया है।

वाटर ड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। भारत में कुछ दूसरे मैमोरी वेरियंट भी आ सकते हैं।

वीवो एस1 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/ 1.78 अपर्चर के साथ पेश किया है और इसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here