Vivo V17 हुआ लॉन्च, इसमें है 8 जीबी रैम, 4500एमएएच बैटरी, 32एमपी सेल्फी और 48एमपी क्वॉड रियर कैमरा

Join Us icon

VIVO ‘वी सीरीज़’ के आगामी स्मार्टफोन V17 को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं। सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किए जाने के साथ ही इस फोन की रियल फोटोज़ भी सामने आ चुकी है। पिछले दिनों यह स्मार्टफोन एक म्यूज़िक वीडियो में भी दिखा था जिससे पता चला था कि Vivo V17 पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही टेक बाजार में दस्तक देने वाला है। वहीं अब विदेशी मीडिया के जरिये खबर सामने आई है कि Vivo V17 को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया गया है और इस फोन के रशियन मार्केट के जरिये टेक मंच पर एंट्री ली है।

Vivo V17 को रशियन बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Vivo की आधिकारिक रशियन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है जहां यह प्रीआर्डर के लिए उपलब्ध है। Vivo V17 के प्रोडक्ट पेज पर फोन की पूरी डिटेल पब्लिश कर दी गई है जिससे फोन की लुक, डिजाईन, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स हर आस्पेक्ट की जानकारी मौजूद है। Vivo V17 को पिछले हफ्ते ही फिलिपिंस में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Vivo S1 Pro का रिब्रांडिंड वर्ज़न बताया जा रहा है।

Vivo V17 लुक

फोन के बैक पैनल की बात पहले करें तो यहां पैनल के बीच में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो ‘डायमंड शेप’ में है। इस कैमरा सेटअप में चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। तीन सेंसर जहां वर्टिकल शेप में मौजूद है वहीं चौथा सेंसर इन तीनों सेंसर के दाईं तरफ है। कैमरा सेंसर्स के बाईं तरफ ‘म्यूज़िक वेव’ जैसा साईन बनाया गया है। कैमरा सेटअप की डायमंड शेप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर नीचे वर्टिकल शेप में Vivo Camera & Music लिखा हुआ है।

Vivo V17 officially launched 32mp selfie 48mp quad rear camera 4500mah battery 8gb ram specs price

Vivo V17 के बैक पैनल पर किसी तरह का फिंगरप्रिंट या सिक्योरिटी सेंसर नहीं दिया गया है और यह डिवाईस इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी ओर ‘यू’ शेप की नॉच मौजूद है। डिसप्ले के नीचे की थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोटो में फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम बटन और पावर रॉकर दिया गया है और नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है।

क्वॉड कैमरा

फोन के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो Vivo V17 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का जीएम1 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V17 एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo V17 स्पेसिफिकेशन्स

वीवो का यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। Vivo V17 को कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित फनअच 9.2 ओएस पर पेश हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है।

Vivo V17 officially launched 32mp selfie 48mp quad rear camera 4500mah battery 8gb ram specs price

Vivo V17 को रशिया में 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है तथा फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Vivo V17 में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो रशिया में इस फोन को 22,990 रुबल में लॉन्च किया गया है यह इंडियन करंसी के अनुसार 25,800 रुपये के करीब है। उम्मीद है यह ​स्मार्टफोन भारत में Vivo S1 Pro नहीं बल्कि Vivo V17 बनकर आएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here