
91मोबाइल्स Vivo के आगामी स्मार्टफोन Vivo V17 Pro को लेकर अभी तक कई तरह की एक्सक्लूसिव जानकारी दे चुका है। फोन के इंडिया लॉन्च से लेकर Vivo V17 Pro के डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा और क्वॉड रियर कैमरा तक की खबर हमने अपने पाठको को दी है। पिछले हफ्ते ही हमनें Vivo V17 Pro की प्रोमोशनल फोटो शेयर की थी जिसमें फिल्म स्टार आमिर खान Vivo V17 Pro को हाथ में लिए खड़े थे। इस फोटो में Vivo V17 Pro के फ्रंट और बैक पैनल का पूरा डिजाईन सामने आया था। वहीं अब इसी स्मार्टफोन की एक प्रोमोशन वीडियो लीक हो गई है जिसमें Vivo V17 Pro के डिजाईन के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।
Vivo V17 Pro की यह प्रोमोशनल वीडियो एक टिपस्टर द्वारा ट्विवर पर शेयर की गई है। यह वीडियो 30 सेकेंड की है जिसमें Vivo V17 Pro के डिजाईन से लेकर इसकी कैमरा स्पेसिफिकेशन्स और फोटोग्राफ सेंपल दिखाए गए हैं। सीधे फोन के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो वीडियो से पता चला है कि Vivo V17 Pro में 32-मेगापिक्सल का डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। खास बात यह है कि यह कैमरा सेटअप ‘सुपर वाइड-एंगल सेल्फी’ फीचर से लैस होगा। वहीं यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी एआई सेंसर शामिल होगा जो सुपर नाइट मोड से लैस होगा।
डिजाईन
Vivo V17 Pro की सबसे बड़ी यूएसपी फोन का कैमरा सेटअप होगा। यह Vivo का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 6 कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। फोन के फ्रंट पैनल पर जहां 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे वहीं बैक पैनल पर 4 सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां दोनों सेंसर पॉप-अप मेकनिज़म पर स्थित होंगे। गौरतलब है कि अभी तक सिंगल पॉप-अप सेल्फी कैमरा और शार्कफिन पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन की बाजार में आया है। डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला Vivo V17 Pro पहला स्मार्टफोन होगा।
#vivo #vivov17pro pic.twitter.com/92TyIHRhMB
— bang gogo (@bang_gogo_) September 6, 2019
इसी तरह Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप फोन के बैक पैनल पैनल पर वर्टिकल शेप में दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट मौजूद रहेगी। दो सेंसर जहां फ्लैश के उपर होंगे वहीं दो कैमरा सेंसर फ्लैश लाईट के नीचे स्थित हैं। Vivo V17 Pro को फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है ऐसे में यह पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है कि वीवो अपने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारेगी। Vivo V17 Pro की स्पेसिफिकेशन्स अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ ही 8-मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए जा सकते हैं।
Vivo V17 Pro को कंपनी द्वारा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जो इंडिया में 6जीबी रैम और 8जीबी रैम मैमोरी वाले दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Vivo V17 Pro में 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। Vivo वी सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन V17 Pro को इंडिया में कब लॉन्च करेगी यह आधिकारिक डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि 20 सितंबर के बाद किसी भी तारीख को Vivo V17 Pro भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा।



















