
Vivo ने आज इंडियन टेक बाजार का पहला डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो ‘वी सीरीज़’ आया यह स्मार्टफोन देश में लॉन्च हुआ पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके पॉप-अप सेटअप पर दो कैमरा सेंसर मौजूद है। Vivo V17 Pro को कंपनी की ओर से एक ही वेरिएंट में उतारा गया है जो 27 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कल से ही शुरू हो चुकी है और अच्छी बात है यह भी है कि Vivo V17 Pro को देश में ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर से खरीदा जा सकेगा।
कीमत व ऑफर्स
Vivo V17 Pro 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसे 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Vivo V17 Pro को प्री-बुक करने वाले ग्राहक अगर फोन की पेमेंट HDFC, ICICI, और HDB बैंक के कार्ड से करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं, Bajaj Finserv से ईएमआई पर फोन प्री-बुक कराने पर स्क्रैच कूपन मिलेगा। इस कूपन की मदद से Vivo V17 Pro/ Y90 या 5,000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को एक फ्री गिफ्ट भी दिवाली के तोहफे के तौर पर देगी।
डिजाईन
Vivo V17 Pro की लुक की बात करें तो यह फोन फुलव्यू बेजल लेस डिजाईन पर बना है। डिसप्ले पर कोई भी नॉच या अन्य सेंसर नहीं दिया गया है। डिसप्ले के चारों किनारें पूरी तरह से बेजल है। सेल्फी के लिए फोन में पॉप-अप मेकनिज़म दिया गया है जिस पर दो सेंसर्स फिट है।गौरतलब है कि अभी तक सिंगल पॉप-अप सेल्फी कैमरा और शार्कफिन पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन की बाजार में आया है। डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला Vivo V17 Pro पहला स्मार्टफोन है। इसी तरह Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप फोन के बैक पैनल पैनल पर वर्टिकल शेप में दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट मौजूद रहेगा। दो सेंसर जहां फ्लैश के उपर होंगे वहीं दो कैमरा सेंसर फ्लैश लाईट के नीचे स्थित हैं।
कैमरा सेग्मेंट
Vivo V17 Pro की सबसे बड़ी यूएसपी फोन का कैमरा सेटअप ही है। फोन के फ्रंट पैनल पर जहां 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे वहीं बैक पैनल पर 4 सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां दोनों सेंसर पॉप-अप मेकनिज़म पर स्थित हैं। प्राइमरी सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। वही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo V17 Pro के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर एफ/2.5 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और एफ/2.5 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V17 Pro की अन्य स्पेसिफिकेशन्स का बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2440 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। Vivo V17 Pro की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया गया है। Vivo V17 Pro को एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस 9.1 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करेगा।
यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए Vivo V17 Pro में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4100एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा। Vivo V17 Pro को ग्लेशियर आइस और मीडनाईट ओशियन कलर में 27 सितंबर से खरीदा जा सकेगा।





















