
सितंबर 20 को वीवो ने वी17 प्रो मॉडल को भारत में लॉन्च किया था। 6 कैमरे वाले इस फोन को लेकर काफी शोर है। जहां फोन के पिछले पैनल में 48 एमपी का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में आपको पॉप-अप डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। भारतीय बाजार में इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 29,990 रुपये है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया था कि यह फोन 27 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा लेकिन 91मोबाइल्स को जानकारी मिली कि यह फोन 26 सितंबर से ही सेल पर आ चुका है। हालांकि कंपनी द्वारा अपने रिटेलर्स को यह हिदायद दी गई थी कि फोन सेल को लेकर किसी भी तरह का सोशल पोस्ट न करें। परंतु जो बससे बड़ी बात कही जा सकती है यह कि वीवो कंपनी में इस फोन को लेकर काफी बेचैनी है। कंपनी की प्राइस को लेकर पहले ही किरकिरी हो चुकी है वहीं वीवो द्वारा वी17 प्रो का सेल टारगेट भी कम कर दिया गया है।
वीवो के एक डिस्ट्रब्यूटर्स ने नाम न बताने की शर्त पर 91मोबाइल्स को जानकारी दी कि ”फोन लॉन्च से पहले और लॉन्च के दिन तक कंपनी वीवो वी17 प्रो को लेकर काफी उत्साहित थी लेकिन अब जब फोन सेल के लिए आया तो वह उत्साह नहीं दिखाई दिया। बल्कि कंपनी ने हमारे सेल्स टारगेट कम कर दिए हैं। सेल्स टारगेट में लगभग 15 फीसदी की कटौती की गई है।”
उन्होंने आगे बताया कि ”शायद उसका कारण मीडिया रिपोर्ट में फोन का अच्छा रिव्यू न आना हो सकता है। वहीं फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी न होना भी वीवो वी17 प्रो के लिए परेशानी का सबब बन रही है। क्योंकि इसी प्राइस में ओपो के पास रेनो 2ज़ेड है जिसमें 256जीबी की स्टोरेज के साथ एक्सपेंडेबल मैमोरी भी है।”
वीवो वी17 प्रो के सेल्स की खबर मिलने के बाद हमनें दिल्ली के अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में पता किया और हर जगह एक ही जवाब मिला कि हमारे यहां से फोन की सेल शुरू हो चुकी है कंपनी ने एक दिन पहले ही इसे मुहैया करा दिया है। इसके साथ ही सेल्स टारगेट भी कम कर दिए गए हैं। हालांकि हर डिस्ट्रीब्यूटर को सेल्स कम करने का कारण मालूम नहीं था लेकिन सेल्स टारगेट कम करने को लेकर हामी जरूर भरी।
वीवो के लिए यह बहुत बड़ा झटका कहा जा सकता है। क्योंकि पिछले कुछ माह से कंपनी काफी तेजी से विकास कर रही है और ऐसा माना जा रहा था कि जल्द ही भारतीय बाजार में सैमसंग को पीछे छोड़ नंबर एक दो की कुर्सी प्राप्त कर लेगी। इसे लेकर कंपनी काफी उत्साहित भी थी। परंतु वीवो वी17 प्रो को लेकर जिस तरह की खबर आई है उसे देखकर कहा जा सकता है कि नंबर दो कि कुर्सी में अभी समय लग सकता है।
वीवो वी17 के स्पेसिफिकेशन
Vivo V17 Pro के पॉप-अप में आपको 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे जिसमें एक सेंसर 32 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। रही बात बैक कैमरे की तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और एफ/2.5 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मौजूद है। यह भी पढ़ें : Samsung ला रही है बेहद सस्ता फोन Galaxy A5, Xiaomi Redmi 8A की बढ़ेगी मुश्किल
Vivo V17 Pro के दूसरे स्पेसिफिकेशन की ओर देखें तो फोन में 2440 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुल व्यू डिसप्ले है। स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्ट है।यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 8जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
डुअल सिम आधारित इस फोन में 18वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।




















