
VIVO ने इंडिया के पहले डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के रूप में V17 Pro लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी पंसद किया जा रहा है। कुछ दिनों से खबर आ रही है कि वीवो इसी सीरीज़ में एक और नया फोन जोड़ने की तैयारी कर रही है जिसे Vivo V17 नाम से लॉन्च किया जाएगा। 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि Vivo V17 का प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है और यह स्मार्टफोन दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में ही भारतीय बाजार में कदम रख देगा। पिछले हफ्ते इस फोन की लाईव ईमेज भी इंटरनेट पर शेयर हुई थी। वहीं अब Vivo V17 की टेना लिस्टिंग भी सामने आ गई है।
Vivo V17 को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग के जानकारी स्लैशलीक के माध्यम से सामने आई है। टेना पर इस फोन को V1945T और V1945A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन की फोटो भी शेयर की गई है जिसमें मौजूद बैक पैनल और कैमरा सेटअप के फोन के Vivo V17 होने की पुष्टि होती है। लिस्टिंग की फोटो में फोन के रियर कैमरा सेटअप डायमंड शेप का दिखाया गया है और यही डिजाईन पिछले हफ्ते सामने आया था।
Vivo V17 लुक
फोन के बैक पैनल की बात पहले करें तो यहां पैनल के बीच में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो ‘डायमंड शेप’ में है। इस कैमरा सेटअप में चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। तीन सेंसर जहां वर्टिकल शेप में मौजूद है वहीं चौथा सेंसर इन तीनों सेंसर के दाईं तरफ है। कैमरा सेंसर्स के बाईं तरफ कैमरा डिटेल लिखी गई है। कैमरा सेटअप की डायमंड शेप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर नीचे वर्टिकल शेप में Vivo Camera & Music लिखा हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार Vivo V17 का डायमेंशन 159.25 x 75.19 x 8.68एमएम और वज़न 186.7ग्राम का होगा।
Vivo V17 के बैक पैनल पर किसी तरह का फिंगरप्रिंट या सिक्योरिटी सेंसर नहीं दिया गया है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाईस इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी ओर ‘यू’ शेप की नॉच मौजूद है। डिसप्ले के नीचे की थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोटो में फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम बटन और पावर रॉकर दिखाया गया है।
Vivo V17 स्पेसिफिकेशन्स
टेना लिस्टिंग के अनुसार Vivo का यह आगामी स्मार्टफोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह पुख्ता माना जा सकता है कि Vivo V17 में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। Vivo V17 को टेना पर 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस बताया गया है। हालांकि फोन के चिपसेट कौनसा होगा यह जानकारी सामने नहीं आई है।
Vivo V17 को टेना पर दो रैम वेरिएंट्स में दिखाया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी दी गई है। वहीं इस फोन को टेना पर 128 जीबी मैमोरी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस दिखाया गया है। Vivo V17 को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा यह जानकारी फोन की फोटो से ही सामने आ गई थी।
वहीं टेना के अनुसार Vivo V17 के रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जाएगा। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। टेना के मुताबिक पावर बैकअप के लिए Vivo V17 में 4390एमएएच की बैटरी दी जाएगी। आपको बता दें कि हमें मिली जानकारी के अनुसार Vivo V17 भारत में 25,000 रुपये तक के बजट में लॉन्च किया जाएगा और हमारी टीम को यह खबर भी मिली है कि Vivo V17 को बाजार में उतारने के बाद कंपनी Vivo V17 Pro को डिस्कंटिन्यू भी कर सकती है।




















