32MP सेल्फी कैमरे के साथ 10 मार्च को लॉन्च होगा Vivo V19

Join Us icon

काफी समय से हम Vivo V19 सीरीज के बारे में सुनते आ रहे हैं। डिवाइस को लेकर अफवाह थी कि कंपनी अगले महीने इस सीरीज के अंदर वीवो वी19 और वी19 प्रो को पेश करेगी। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल घोषणा कर सिर्फ वीवो वी19 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Vivo इंडोनेशिया के ट्विटर हैंडल से ट्विट कर बताया गया है कि 10 मार्च को V19 लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इस डिवाइस के इंडिया लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है।

दरअसल, वीवो इंडोनेशिया ने कुछ दिन पहले ही ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीवो वी19 को लेकर जानकारी दी थी, जिससे साफ हो गया है कि कंपनी इंडोनेशिया की मार्केट में Vivo V19 को पेश करेगी। लॉन्च डेट के अलावा फोन के डिजाइन और कैमरा फीचर्स की जानकारी दे दी है।

screenshot-2020-02-27-at-11-04-21-am

वीवो वी19 का डिजाइन

वीवो इंडोनेशिया ट्विटर ने अपनी कवर इमेज में Vivo V19 की तस्वीर को लगाया हुआ है, जिससे डिवाइस के डिजाइन और कैमरा डिटेल की जानकारी सामने आ गई है। सबसे पहले बात करते हैं वीवो वी19 के डिजाइन की। फोन को सिंगल पंच होल-डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा जो कि स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर होगा। इसके अलावा हैंडसेट में क्वाड कैमरा सेटअप रियर में लेफ्ट कॉर्नर पर L शेप में होगा। इसके अलावा दूसरे टीजर में सामने आया है कि फोन में USB टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक बॉटम में होगा।
screenshot-2020-02-27-at-10-29-14-am
इसके अलावा Vivo V19 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32एमपी का कैमरा होगा। वहीं, रियर पर 48एमपी का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। हालाकिं, रियर पर मौजूद बचे तीन सेंसर की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 8GB रैम और और 128GB की स्टोरेज हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here