
Vivo V19 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस डिवाइस को जल्द ही इंडियन मार्केट में पेश करने की योजना बना रही है। लॉन्च से पहले इस डिवाइस के कुछ प्रमोशनल पोस्टर सामने आए थे। वहीं, अब 91मोबाइल्स को फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत सामने आई है। हमें इस बात की जानकारी कंपनी ऑफिशियल द्वारा मिली है, जिन्होंने अपना नाम न बताने की शर्त पर यह बात बताई है।
Vivo V19 इंडियन लॉन्च से पहले डिवाइस इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है। लेकिन, इंडियन वेरिएंट इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुके डिवाइस से अलग होगा। Vivo V19 इंडिया में स्नैपड्रैगन 712 SoC और डुअल-पंच होल कैमरा के साथ आएगा। वहीं, इंडोनेशियन मार्केट में फोन स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट और सिंगल पंच-होल कैमरा के साथ आया था।
Vivo V19 इंडियन वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो ऑफिशियल के अनुसार वीवो वी19 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.44-इंच FHD+ डुअल व्यू आईव्यू E3 सुपर एमोलेड डिसप्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 409ppi होगा। V19 मॉडल इंडिया में 2.3GHz ऑक्ट-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आएगा। हैंडसेट में ट्रिपल कार्ड स्लॉट होगा, जिसमें दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकेगा। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी।
Vivo V19 को ग्लास डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसकी जानकारी सामने आई लीक इमेज में आई है। इसके अलावा फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और दो कलर ऑप्शन: Mystic Silver और Piano Black में आएगा।
इसके अलावा रियर पर एल-शेप का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इस मामले में Vivo V19 का इंडियन वेरिएंट और इंडोशनेशियन वेरिएंट एक जैसे ही होंगे। फोन में 48MP का मेन सेंसर, 8MP का सुपर वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, फ्रंट में डुअल-पंच होल कैमरा होगा, जिसमें 32MP का मेन सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल लेंस होगा।
वहीं, पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी जाएगी। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट होगा।
Vivo V19 की कीमत
कंपनी ऑफिशियल ने जानकारी दी है कि Vivo V19 को इंडिया में 25000 रुपए के आस-पास पेश किया जाएगा। वहीं, हमें दूसरे सोर्स ने जानकारी दी है कि फोन 24,990 रुपए में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Vivo V19 के 8GB रैम और 128GB मॉडल को इंडोनेशिया में IDR 4,299,000 (लगभग 22,100 रुपए) और 8GB + 256GB मॉडल को IDR 4,999,000 (लगभग 25,700 रुपए) में पेश किया गया था।


















