4,880एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लिस्ट हुआ Vivo का नया फोन, स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा

Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo S1 देश में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 17,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन भारत में ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। वहीं दूसरी ओर Vivo के ही एक अन्य स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर देखा गया है जहां आगामी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।
Vivo के इस आगामी स्मार्टफोन को टेना पर Vivo V1928A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। टेना की यह लिस्टिंग यूं तो 8 अगस्त की है लेकिन अब इसे अपडेट कर दिया गया है। लिस्टिंग में फोन के नाम की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन Vivo V1928A की फोटो के साथ ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा टेना पर हो गया है। टेना पर Vivo के इस आगामी फोन को डायमेंशन 159.43×76.77×8.92एमएम और वज़न 190.5 ग्राम बताया गया है।
लुक व डिजाईन
Vivo V1928A मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को टेना पर वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। हालांकि इस नॉच का साईज व शेप कैसी होगी यह फोटोज़ में साफ नहीं हो पाया है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। Vivo V1928A मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट लगी है वहीं फोन के बैक पैनल पर ही फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर नीचे की ओर Vivo की ब्रांडिंग लगी है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V1928A को टेना पर 720 X 1,544 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.35-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। सर्टिफिकेशन्स साइट के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित फनटच ओएस 9.0 पर पेश किया जाएगा जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा। लिस्टिंग में यह साफ नहीं हो पाया है कि Vivo V1928A में मीडियाटेक चिपसेट दिया जाएगा यह क्वालकॉम पर लॉन्च होगा।
टेना पर Vivo V1928A को दो वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है। एक वेरिएंट में जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की मैमोरी बताई गई है। टेना के अनुसार ये दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे जिससे फोन की मैमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo V1928A मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M10s हुआ गीकबेंच पर स्पॉट, Exynos 7885 प्रोसेसर से होगा लैस
Vivo V1928A के बैक पैनल पर टेना के मुताबिक एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करेगा। इसी तरह सेल्फी के लिए Vivo के इस आगामी स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। टेना के अनुसार Vivo V1928A स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 4,880एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। यह भी पढ़ें : Jio दे रहा है इंटरनेट के साथ 4K LED TV और Setup Box बिल्कुल Free
Vivo का यह आगामी स्मार्टफोन किस नाम के साथ आएगा और कब तक बाजार में दस्तक देगा इस बारे में अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है। वहीं टेना पर Vivo V1928A मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है। उम्मीद है कि Vivo जल्द ही इस स्मार्टफोन से पर्दा उठा देगी।