कल लॉन्च होगा इंडिया के सबसे सस्ते 5G फोंस में से एक Vivo V20 Pro, जानें पूरी डिटेल और ऐसे देखें लाईव

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/09/Vivo-V20-Pro-2.jpg

Vivo ने पिछले महीने ही भारत में अपनी ‘वी20 सीरीज़’ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत कंपनी की ओर से Vivo V20 और Vivo V20 SE स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे जो क्रमश: 24,990 रुपये और 20,990 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है। सीरीज़ की सफलता के बाद अब वीवो इसके विस्तार की योजना बना रही है। 91मोबाइल्स ने कंपनी की घोषणा से पहले ही बता दिया था कि Vivo V20 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला है और यह देश के सबसे सस्ते 5जी फोंस में से एक होगा। कल यानि 2 दिसंबर को यह पावरफुल स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। चलिए फोन लॉन्च होने से पहले ही जानते हैं कि क्या होगा Vivo V20 Pro में खास।

कीमत

सबसे पहले Vivo V20 Pro की कीमत की बात करें तो 91मोबाइल्स को मिली जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 29,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह MOP यानि मैक्सिम ऑपरेटिंग प्राइस होगा। गौरतलब है कि वीवो वी20 प्रो 30,000 रुपये के बजट में आने वाले चुनिंदा 5जी स्मार्टफोंस में शुमार होगा और इस सेग्मेंट के OnePlus Nord को चुनौती देगा। फोन का लॉन्च कल दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर लाईव देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio जल्द लॉन्च करेगी अपना दमदार स्मार्टफोन, कीमत होगी 8000 रुपए से भी कम!

बेहतरीन फोटोग्राफी

Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ताकत इस फोन के कैमरा सेग्मेंट को कहा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर तीन तथा फ्रंट पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

Pic Credit : iphone-droid.net

वीवो वी20 प्रो के रियर पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है। इस फोन का सेल्फी कैमरा जहां आई ऑटो फोकस तकनीक से लैस है वहीं रियर कैमरा 2.5सीएम तक मैक्रो शूटिंग करने की क्षमता रखता है।

शानदार डिसप्ले

Vivo V20 Pro 5G को टेक मार्केट में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है और यह फोन 6.44 इंच की लार्ज फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। वीवो वी20 प्रो की स्क्रीन 408पीपीई और 3000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। बता दें कि वीवो का यह फोन 7.39mm पतला है और इसका वज़न 170 ग्राम का है। भारत में यह फोन Midnight Jazz, Moonlight Sonata और Sunset Melody कलर में एंट्री ले सकता है।

यह भी पढ़ें : इंडिया का सबसे अफॉर्डेबल 5जी फोन Motorola Moto G 5G सिर्फ 20,999 रुपये में हुआ लॉन्च

पावरफुल प्रोसेसिंग

वीवो वी20 प्रो को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जौ फनटच ओएस के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए वीवो फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन 8 जीबी रैम सपोर्ट करता है। आशा है कि भारत में भी यही रैम देखने को मिलेगी।

ताकतवर बैटरी

Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को अंतराष्ट्रीय बाजार में 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। हॉं अन्य स्मार्टफोंस की तुलना में यह बैटरी कुछ कम आंकी जा रही है लेकिन उम्मीद है कि इंडिया में लॉन्च होने वाले वी20 प्रो मॉडल में भी इतनी ही पावर वाली बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी की ओर से Vivo V20 Pro 5G को 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।