48MP और 128जीबी स्टोरेज के साथ इंडिया आया Vivo V20 SE, Xiaomi-Realme को देगा चुनौती

Join Us icon

91mobiles ने हाल ही में एक रिपोर्ट में Vivo V20 SE हैंडसेट की लॉन्च डेट और प्री-बुकिंग ऑफर्स की जानकारी दी थी। वहीं, आज कंपनी ने इस डिवाइस से ऑफिशियल तौर पर पर्दा उठा दिया है। इस फोन को कंपनी ने Vivo V20 सीरीज के अंदर पेश किया है। इस सीरीज Vivo V20 SE के अलावा Vivo V20 को भी इंडिया में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। वहीं, आने वाले दिनों में Vivo V20 Pro को भी इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है।

‘Vivo V20 सीरीज़’ के अंदर Vivo V20, Vivo V20 SE और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट के विभिन्न बाजारों में पहले ही उतार चुकी है। हालांकि, इंडिया में अभी तक सिर्फ वीवो वी20 और वी20 एसई को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। लेकिन, कुछ ही समय में V20 Pro जल्द इंडिया में एंट्री करने वाला है। हालांकि, इसी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo V20 SE launched 32mp selfie 48mp quad rear camera specs price sale

दमदार कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वी20 एसई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस दिया गया है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है

डिसप्ले

वीवो वी20 एसई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.12 प्रतिशत का है। इस फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का काम करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Vivo V20 SE launched 32mp selfie 48mp quad rear camera specs price sale

हार्डवेयर

Vivo V20 SE को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो फनटचओएस 11 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 11नैनोमीटर फ्रेबिकेशन पर काम करने वाला आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है। मलेशिया में वीवो वी20 एसई 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन

Vivo V20 SE डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए वी20 एसई में 33वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन का डायमेंशन 161 x 7.48 x 7.83एमएम और वज़न 171 ग्राम है।

कीमत

Vivo V20 SE की कीमत की बात करें तो इसके 8GB + 128GB मॉडल को 20,990 रुपए में पेश किया गया है। यह दो रंग विकल्पों में आया है, जिसमें एक्वामरीन ग्रीन और ग्रेविटी ब्लैक शामिल है। यह फोन मंगलवार 3 नवंबर से बिक्री के लिए जाएगा और यह वीवो इंडिया ई-स्टोर के साथ-साथ प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here