8 जीबी रैम, 32एमपी सेल्फी और 48एमपी क्वॉड रियर कैमरे के साथ नया स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ लॉन्च

Join Us icon

Vivo ने कुछ दिनों पहले ही टेक मार्केट में अपनी ‘वी20 सीरीज़’ का आगाज करते हुए Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन सबसे पहले थाईलैंड में उतारा गया है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में दस्तक देगा। वहीं आज इस सीरीज़ का विस्तार करते हुए वीवो ने एक और नया मोबाइल Vivo V20 SE भी टेक मंच पर पेश कर दिया है। यह फोन फिलहाल मलेशिया में लॉन्च हुआ है बाद में दूसरे बाजारों में भी एंट्री लेगा।

Vivo V20 SE

वीवो वी20 एसई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.12 प्रतिशत का है। इस फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का काम करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Vivo V20 SE launched 32mp selfie 48mp quad rear camera specs price sale

Vivo V20 SE को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो फनटचओएस 11 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 11नैनोमीटर फ्रेबिकेशन पर काम करने वाला आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है। मलेशिया में वीवो वी20 एसई 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाले 6 लेटेस्ट स्मार्टफोन, जो इंडियन मार्केट में है सेल के लिए उपलब्ध

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वी20 एसई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस दिया गया है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है

Vivo V20 SE launched 32mp selfie 48mp quad rear camera specs price sale

Vivo V20 SE डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए वी20 एसई में 33वॉट फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन का डायमेंशन 161 x 7.48 x 7.83एमएम और वज़न 171 ग्राम है।

यह भी पढ़ें : 3 जीबी रैम के साथ सामने आया वीवो का सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y12s, लो बजट में जल्द होगा लॉन्च

Vivo V20 SE को मलेशिया में RM 1,199 यानि भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 22,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो Oxygen Blue और Gravity Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वीवो वी20 सीरीज़ भारतीय बाजार में कब तक एंट्री लेगी इस बारे में कोई भी नई अपडेट आते ही पाठकों को सूचित किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here