44 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo V20, पोस्टर और फोटो आए सामने

Join Us icon

91मोबाइल्स ने कल ही एक्सक्लूसिव खबर पब्लिश करते हुए बताया था कि टेक कंपनी वीवो भारत में अपनी ‘वी सीरीज़’ की नई खेप उतारने की तैयारी कर रही है जिसके साथ वीवो वी20 सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोन Vivo V20, Vivo V20 SE और Vivo V20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। 91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में इस सीरीज़ की अनुमानित लॉन्च के साथ ही इनकी स्पेसिफिकेशन्स की भी अहम जानकारी दी थी। वहीं अब हमारी खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए इस सीरीज़ के Vivo V20 का प्रोमोशनल पोस्टर भी सामने आ गया है।

Vivo V20 के इस पोस्टर को एमएसपी वेबसाइट ने शेयर किया है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में वीवो वी20 के पोस्टर के साथ ही इस फोन की फोटो भी शेयर की है जिनमें लॉन्च से पहले ही इस फोन की लुक व डिजाईन का खुलासा हो गया है। पोस्टर से सबसे बड़ी और अहम डिटेल यह सामने आई है कि वीवो वी20 डुअल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा जिनमें प्राइमरी सेल्फी कैमरा 44 मेगापिक्सल का होगा। वीवो इसे 44MP Front Eye Auto डिटेक्ट तकनीक से लैस बता रही है।

vivo v20 will support 44mp dual punch hole selfie camera launch in india soon

वीवो वी20 की फोटो से साफ हो गया है कि इस फोन में Vivo X50 सीरीज़ की तरह आयतनुमा कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर दिए जाने की जानकारी सामने आई है जो हाइब्रिड ज़ूम से लैस होंगे डिजाईन की बात करें तो Vivo V20 बेजल लेस ​डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन के साईड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नज़र आ रहे हैं।

लॉन्च डिटेल्स व स्पेसिफिकेशन्स

91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार वीवो अपनी वी20 सीरीज़ को अगले महीने शुरू होने फेस्टिवल सीज़न से पहले ही मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। अक्टूबर में दशहरा से पहले ही वीवो वी20 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च हो सकती है। सीरीज़ के स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। Vivo V20 SE को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा तथा प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस फोन में 8 जीबी की रैम मैमोरी और फनटचओएस दिया जाएगा।

vivo v20 will support 44mp dual punch hole selfie camera launch in india soon

Vivo V19

वीवो वी19 में 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है। पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट है।

यह भी पढ़ें : पोको का सबसे सस्ता स्मार्टफोन POCO M2 लॉन्च, 6 जीबी रैम और 5000एमएएच बैटरी के साथ क्वॉड रियर कैमरा

वीवो वी19 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर डुअल-पंच होल कैमरा है। इसमें अपर्चर f/2.08 के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.28 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here