44MP सेल्फी कैमरे वाली Vivo V21 सीरीज़, 27 अप्रैल को हो सकती है भारत में लॉन्च

Join Us icon

Vivo बता चुकी है कि कंपनी बेहद जल्द टेक मार्केट में अपनी नई ‘वी21 सीरीज़’ लेकर आने वाली है। वीवो ने इस सीरीज़ को मलेशिया में टीज़ करना भी शुरू कर दिया है और आज ही घोषणा की है कि 27 अप्रैल को यह सीरीज़ मलेशियन मार्केट में उतार दी जाएगी। वीवो इंडिया ने हालांकि अभी इस सीरीज़ के भारत लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है कि समान दिन यानि 27 अप्रैल को ही Vivo V21 5G स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Vivo V21 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की जानकारी मनीकंट्रोल वेबसाइट द्वारा शेयर की गई है। वेबसाइट रिपोर्ट का कहना है कि 27 अप्रैल को ही वीवो वी21 सीरीज़ भारतीय बाजार में भी पेश की जाएगी तथा आने वाले कुछ ही दिनों में वीवो इंडिया इस लॉन्च डेट की घोषणा कर देगी। वीवो इंडिया की ओर से खबर लिखे जाने तक तो कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन चर्चा है कि वीवो वी21 सीरीज़ के तहत Vivo V21 4G, Vivo V21 5G और Vivo V21e स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

Vivo V21 5G 4G and V21e might launch in india on 27 april with 44mp selfie camera 11gb ram

ऐसी होगी लुक

वीवो वी21 के लुक और डिजाइन की बात करें तो सामने आई डिटेल्स के अनुसार इस फोन के 4G और 5G दोनों मॉडल वॉटर-ड्रॉप नॉच पर लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा वीवो वी21 सीरीज के तीनों किनारे बेजल लैस हैं। रियर लुक की बात करें तो Vivo V21 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो कि रियर पर लेफ्ट में ट्राइंगल शेप में है। इसके नीचे एलईडी फ्लैश लाइट है। Vivo V21 सीरीज को कंपनी अल्ट्रा स्लिम डिजाइन पर पेश करेगी।

यह होगी स्पेसिफिकेशन

ऑफिशियल तौर पर इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि कंपनी Vivo V21 सीरीज़ में 44 मेगापिक्सल का स्पॉटलाइट सेल्फी कैमरा पेश करेगी। वहीं, फोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया जाएा। खबर है कि इस डिवाइस में 8GB की इंटरनल रैम होगी जिसके साथ 3GB की अतिरिक्त रैम यूज़ की जा सकेगी, यानि 11 जीबी रैम। हालांकि इस तकनीक की फुल डिटेल फोन लॉन्च के साथ ही सामने आ पाएगी।

Vivo V21 5G 4G and V21e might launch in india on 27 april with 44mp selfie camera 11gb ram

कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि Vivo V21SE को कंपनी iQOO U3 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश कर सकती है। यदि इस फोन को पेश किया जा रहा है तो फिर इस फोन में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो 90 हर्ट्ज डिसप्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं यह फोन MediaTek Dimensity 800 आधारित हो सकता है जो 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा 6जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here