Vivo V25 और Vivo V25 Pro भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Vivo V25 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में 30,000 रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Join Us icon

Vivo जल्द ही भारत में अपनी V-सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च की टाइमलाइन सामने आई है। अपकमिंग V-सीरीज के स्मार्टफोन V25 लाइनअप के साथ पेश आएंगे जो Vivo V25 और Vivo V25 Pro नाम से एंट्री कर सकते हैं। Vivo ने कुछ समय पहले ही भारत में Vivo V23 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के तीन स्मार्टफ़ोन Vivo V23e 5G, Vivo V23 और Vivo V23 Pro को लॉन्च किया गया था।

अपकमिंग Vivo V25 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में जुलाई में लॉन्च किए जा सकते हैं। वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर जानकारी TechYorker ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है। Vivo V25 और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन की प्राइसिंग और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

Vivo V25 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V25 की प्राइसिंग की बात करें तो यह 30,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.62-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Vivo V25 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G SoC या MediaTek Dimensity 1200 SoC दिया जाएगा। इस फोन में कई सारे रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Vivo V25 स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी 44W या 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया जाएगा। फोन में 16MP का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo V25 Pro प्राइस इन इंडिया और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को भारत में 40,000 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को 6.56-इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में कर्व डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल ऑफर करेगा। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो का यह फ़ोन में 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi के प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 11X Pro की कीमत में भारी कटौती, सस्ते में मिलेंगे धांसू फीचर

वीवो का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766V का होगा जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP पोर्टेट कैमरा दिया जाएगा। वीवो के फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 4,500 mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here