Vivo V25 Pro 5G की पहली झलक : विराट कोहली के हाथ में दिखा स्मार्टफोन

Join Us icon
Vivo V25 Pro First look and design unveiled by virat kohli

Vivo भारत में जल्द ही Vivo V25 सीरीज को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन – Vivo V25, Vivo V25e, और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। अगर लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो Vivo V25 स्मार्टफोन भारत में अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर लेटेस्ट जानकारी क्रिकेटर विराट कोहली के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आई हैं। विराट कोहली ने अपने सोशल अकाउंट से अपकमिंग Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को टीज किया है।

विराट कोहली ने ट्विटर पर इमेज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – ‘ब्लू का मेरा फेवरेट शेड’। इस फोटो में विराट कोहली ब्लू कलर के स्मार्टफोन के साथ दिखाई दे रहे हैं। यही फोटो विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस फोन का बैक पैनल Vivo S15 Pro की तरह दिखाई दे रहा है, जिसे कंपनी ने चाइना में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है। संभव है कि Vivo V25 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Vivo S15 Pro का रिब्रांड वर्जन है।

बता दें कि Vivo S12 और Vivo S12 Pro स्मार्टफोन को भारत में कंपनी ने Vivo V23 और Vivo V23 Pro के नाम से पेश किया था। कंपनी हमेशा अपने टॉप स्मार्टफोन को प्रमोट करती है इसलिए विराट कोहली के हाथ में दिख रहा वीवो का यह फोन Vivo V25 Pro ही है।

 

Vivo V25 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह चीन में लॉन्च हुए Vivo S15 Pro का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन कुछ हफ्तों पहले ही चीन में पेश किया गया है। वीवो के इस फोन में 6.56-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 120Hz है।

इस फ़ोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Dimensity 8100 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G610 GPU दिया गया है। इस फोन में OnePlus 10R, Realme GT Neo 3, और Oppo Reno8 Pro दिया गया है। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB कंफीग्रेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : [Exclusive] Samsung Galaxy A04s लाइव फैक्ट्री इमेज लीक, ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च होगा यह फोन

अपकमिंग Vivo V सीरीज स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर है। इस फोन के रियर कैमरा में 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP पोर्टेट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4500mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here