Samsung Galaxy A04s के अब तक कई लीक और रेंडर्स आ चुके हैं। हाल में हमने भी जानकारी दी थी कि इस फोन का भारत में ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री में शुरू हो गया है। वहीं आज 91मोबाइल्स को इस फोन की लाइव फैक्ट्री इमेज मिली है जिससे कि आप फोन के डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं। हमें यह लाइव इमेज ऐसे सोर्स से मिली है जो सैमसंग के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं और अब तक उन्होंने जो भी जानकारी दी है सटीक साबित हुई है। उन्होंने बताया कि Samsung Galaxy SM-A047 की प्रोडक्शन इंडिया में शुरू हो गई है और इस फोन का डिजाइन अब लगभग फाइनल कर लिया गाय है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी है जो कि इससे पहले भी हम सैमसंग के बजट फोन में देख चुके हैं।
Samsung Galaxy A04s का डिजाइन
Samsung Galaxy A04s के डिजाइन की बात करें यह फोन कैंडी बार शेप में आएगा जिसके बैक पैनल थोड़े कर्व्ड हैं। वहीं फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है जिसमें पीछे की ओर आपको टेक्सचर्ड पैटर्न देखने को मिलेगा। हाल में Galaxy A13 और M13 में भी अपने यह पैटर्न देखा है। वहीं जैसा कि इसका रेंडर आया था कैमरा ब्रैकेट हटा दिया कर बॉडी पर की कैमरे के रखा गया है जो कि शर्ट की बटन की तरह लगते हैं। इसे भी पढ़ें: OnePlus 10T 5G की सभी स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, डिजाइन भी हुआ लीक
अच्छी बात कही जा सकती है कि कंपनी इसे ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश करने वाली है। बैक पैनल में आप ट्रिपल कैमरा स्लॉट देख सकते हैं। इन सबके साथ एक और बात जो फोन के डिजाइन में अच्छी लगी यह कि कंपनी फोन को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट के साथ पेश करने वाली है। इसमें आपको पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। डिजाइन में देखा जा सकता है कि यहीं पर वॉल्यूम बटन भी है। नीचे की ओर लाउडस्पीकर ग्रिल, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार फोन में आपको वॉटर ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी, 3 कैमरे वाले Nokia के सस्ते फोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A04s फिलहाल प्रोडक्शन के अपने शुरुआती स्टेज में है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इसे लॉन्च होने में कम से कम दो माह का समय लग सकता है। क्योंकि यह फोन फिलहाल अपने शुरुआती स्टेज में है और इस पर अभी कई तरह के टेस्ट बाकी हैं। अर्थात सितंबर के अंत तक इस फोन को कंपनी लॉन्च कर सकती है।
परंतु जो सबसे खास बात कही जा सकती है कि यह कि हो सकता है कि इसका एक मॉडल 5G वेरिएंट भी हो। क्योंकि हमें जिस सोर्स से यह जानकारी आई थी उन्होंने यह भी बताया था कि कंपनी अब कम रेंज में भी 5जी फोन ही लॉन्च करेगी और इसकी शुरुआत ए04एस से हो सकती है।
Samsung Galaxy A04s के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए04एस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बारे में ज्यादा जानकारी तो फिलहाल नहीं है लेकिन कुछ लिक्स आए हैं जिनके अनुसार फोन के प्रोसेसर और रैम सूचना मिली है। गीकबेंच पर लिस्टिंग के अनुसार Galaxy A04s को कंपनी एक्सिनोस 850 पर पेश कर सकती है। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 3GB की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही फोन को कंपनी Android 12 के साथ पेश कर सकती है। हालांकि सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि हाल में यह फोन यूएस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था जहां यह फोन 25W की चार्जर के साथ उपलब्ध था। रही बात कैमरे की तो कुछ लीक के अनुसार यह फोन 13 MP के कैमरे के साथ उपलब्ध हो सकता है।