
वी सीरीज के फोन्स् की बेहतरीन रेंज में वीवो ने आज अपनी फ्लैगशिप के तहत एक और नया स्मार्टफोन वी5 जोड़ दिया है। वी5 विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वी5 को वीवो द्वारा अप्रैल में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन वी3 का एडवांस वेरियंट माना जा रहा है। वी5 की बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है और यह 26 नवंबर से ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 17,890 रुपये रखी गई है।
चलिए अब आपको बताते है इस शानदार स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स् :
शुरूआत करते हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत से। 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। इसमें मूनलाईट नाम से फ्रंट एलईडी लाईट दी गई है जो फ्लैश के अलावा टार्च का काम भी करती है।
फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का रखा गया है। फेस डिटेक्शन तथा आॅटो फोकस जैसे फीचर्स के साथ इसमें 5पी लैंस पर सोनीआईएमएक्स 376 इमेज सेंसर रखा गया है। यह यूजर्स को एफ/2.0 अपर्चर की स्पीड प्रदान करता है।
वीवो वी5 में 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन पूरी तरह से मेटल बॉडी का बना हुआ है।
वीवो वी5 की डिसप्ले पर होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेडेड है। जो 0.2 सेकेंड की स्पीड पर कार्य करने का दावा करता है।
यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ 1.5 आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर पर कार्य करता है।
वीवो वी5 एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है जिसमें एड्रीनो 510 का जीपीयू दिया गया है।
डाटा स्टोरेज के लिए इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से नया 4जी एलटीई वीवो वी5 डुअल सिम सर्पोटिड है जिसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, ओटीजी यूएसबी व जीपीएस के साथ GLONASS दिया गया है।
फोन में साउंड के लिए एके4376 आॅडियो चिपसेट लगाया गया है तथा पॉवर बैकअप के लिए वीवो वी5 में 3000 एमएच की बैट्री रखी गई है।
17,890 रुपये की कीमत वाला यह फोन 26 नवंबर से क्राउन गोल्ड और स्पैस ग्रे ह्यू रंग में ब्रिक एंड मोर्टर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।
लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि वीवी ज़ल्द ही वीवो वी5 प्लस को लेकर भी कोई घोषणा कर सकता है।



















