
जनवरी में चीनी मोबाइल फोन निर्माता वीवो ने वी5 प्लस स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। ताकतवर डुअल सेल्फी कैमरे से लैस इस फोन को लोगों ने काफी सराहा। वहीं आईपीएल के इस खुमार में कपंनी ने वीवो वी5 का नया आईपीएस एडिशन पेश किया है। खास बात यह कही जा सकती है कि आईपीएल एडिशन वाला वीवो वी5 प्लस पहले मॉडल की अपेक्षा कम कीमत में उपलब्ध होगा। जहां वीवो वी5 प्लस की कीमत 27,980 रुपये है। वहीं वीवो वी5 प्लस आईपीएल लिमिटेड एडिशन वाले के लिए आपको सिर्फ 25,990 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि यह फोन सिर्फ आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध है और इसे आज से खरीदा जा सकता है। सेल के लिए यह फोन आॅफलाइल में उपलब्ध नहीं होगा।
वीवो आईपीएल लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने मैट ब्लैक फिनिश में पेश किया है जिसकी बॉडी मैटल की बनी है। फोन के पिछले पैनल में आपको 18 कैरेट का इनग्रेव आईपीएल लोगो दिखाई देगा। आईपीएल के दस साल पूरा होने पर कंपनी ने इस एडिशन को लॉन्च किया है। गौरतबल है कि वीवो इस बार आईपीएल का आॅशियल पार्टनर भी है।
6.4-इंच की बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी में है शाओमी
इस फोन के लॉन्च के दौरान सीएमओ वीवो इंडिया, वीवेक जैंग का कहना था कि मेरा दावा है कि क्रिकेट क्रेजी आॅडियंस के बीच फोन के ध्यान आकर्षित करने में जरूर कामयाब होगा।
लॉन्च से पहले जानिए शाओमी मी6 के बारे में सब कुछ
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं अपको 20-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा जो सॉफ्टलाइट फ्लैश के साथ उपलब्ध है। वीवो वी5 प्लस आईपीएल एडिशन में 5.5-इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.0 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की मैमोरी दी गई है।
वीवो वी5 प्लस फनटच ओएस 3.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में आपको डाटा के लिए 4जी वोएलटीई सपोर्ट मिलेगा। तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,055 एमएएच की बैटरी दी गई है।
















