15 मई लॉन्च हो रहा है Vivo V50 Elite Edition, टीजर आया सामने

Join Us icon
Highlights

  • Vivo V50 Elite Edition को 15 मई को लॉन्च किया जाना तय है।
  • फोन से जुड़ी अहम जानकारियों का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।
  • माना जा रहा है कि यह नया मॉडल Vivo V50 से ऊपर की कैटेगरी में पेश किया जा सकता है।

कुछ दिन पहले भारत में Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन से जुड़ी अहम जानकारियां एक्सक्लूसिव रूप से सामने आई थी। अब ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर इस डिवाइस की मौजूदगी और इसके लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह आगामी स्मार्टफोन Vivo V50 सीरीज का तीसरा डिवाइस होगा। जिसमें पहले से Vivo V50 और V50e शामिल हैं। यह पहली बार है जब Vivo अपनी V-सीरीज में Elite Edition नाम के साथ कोई फोन लॉन्च कर रहा है।

Vivo V50 Elite Edition इंडिया लॉन्च कंफर्म

    • Vivo V50 Elite Edition की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो चुकी है। यह स्मार्टफोन 15 मई, गुरुवार को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
    • ब्रांड द्वारा X (पूर्व में Twitter) पर शेयर किए गए टीजर में फोन के बैक पैनल पर “Elite Edition” साफ दिखाई देता है।
    • जहां बाकी दो V50 सीरीज फोंस में पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है, वहीं इस अपकमिंग मॉडल में सर्कुलर कैमरा आइलैंड देखने को मिलेगा।

  • इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के कैमरे Zeiss के साथ मिलकर को-इंजीनियर्ड किए गए होंगे, जिससे प्रीमियम फोटोग्राफी एक्सपीरियंस की उम्मीद की जा रही है।
  • पोस्ट में यह भी बताया गया है कि V50 Elite Edition सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि यह ऐसी शानदार ऑडियो क्वालिटी देने वाला डिवाइस है जो चारों ओर से घेर लेती है और पोर्ट्रेट्स कैप्चर भी बढ़िया ले पाएगा।
  • फिलहाल, Vivo ने V50 Elite Edition से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, जिससे हम इसके बाकी डिटेल्स जल्द ही जान पाएंगे।

Vivo V50 और V50e स्पेसिफिकेशंस

कहा जा रहा है कि वीवो वी50 एलीट एडिशन में वी50 जैसे ही स्पेसिफिकेशन होंगे।

  • Vivo V50 में 6.77 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इसकी स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP का वाइड-एंगल कैमरा, और 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • Vivo V50 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जबकि V50e को Dimensity 7300 चिपसेट से पावर किया गया है।
  • V50 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo V50 की कीमत ₹34,999 से शुरू होती है, जबकि Vivo V50e की शुरुआती कीमत ₹28,999 रखी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here