Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन हुआ इंडिया में लॉन्च, इसके साथ ब्रांड दे रहा बॉक्स में ईयरबड्स

Join Us icon

vivo ने फरवरी में लॉन्च हुए V50 स्मार्टफोन का नया वैरियंट vivo V50 Elite Edition भारत में पेश कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन में ग्राहकों को vivo TWS 3e ईयरबड्स भी बॉक्स में दिए जा रहे हैं, जो 30dB ANC (Active Noise Cancellation) सपोर्ट करते हैं और Dark Indigo कलर में आते हैं। इन ईयरबड्स की कीमत 1,899 रुपये है। आइए, आगे मोबाइल की खूबियां और कीमत विस्तार से जानते हैं।

Vivo V50 Elite Edition कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता

  • vivo V50 Elite Edition की भारत में कीमत 41,999 रुपये रखी गई है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वैरियंट के लिए है।
  • यह Rose Red कलर में उपलब्ध है और इसकी कीमत स्टैंडर्ड V50 से सिर्फ 1,000 रुपये ज्यादा है।
  • यह स्मार्टफोन आज से Flipkart, Amazon और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • ऑनलाइन ऑफर्स में ग्राहकों को HDFC, SBI और Axis Bank कार्ड्स पर 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक कैशबैक या 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। साथ ही 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है।
  • ऑफलाइन ऑफर्स में SBI, Kotak, Amex, HSBC, DBS, IDFC First, Yes Bank, Bobcard और Federal Bank कार्ड्स पर 3000 तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक 10 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट या 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस (vivo V-upgrade प्रोग्राम के तहत) का लाभ उठा सकते हैं।
  • यही नहीं सिर्फ 499 रुपये में 70% एश्योर्ड बायबैक और V-Shield डिवाइस प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

Vivo V50 Elite Edition के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo V50 Elite Edition फोन में 6.77-इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन वाला है।
  • प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: vivo V50 Elite Edition में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ Adreno 720 GPU ग्राफिक्स के लिए मौजूद है।
  • रैम और स्टोरेज: फोन में 12GB LPDDR4X RAM और 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो स्मूद परफॉर्मेंस और भरपूर स्टोरेज स्पेस सुनिश्चित करती है।
  • बैटरी और चार्जिंग: डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे यूजर्स को लंबे समय तक बैकअप और तेज चार्जिंग दोनों मिलेंगे।
  • कैमरा सेटअप: फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS और ZEISS ऑप्टिक्स के साथ) और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, फ्रंट में 50MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो Samsung JN1 सेंसर के साथ आता है और यह भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
  • अन्य फीचर्स: फोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स और USB Type-C ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस IP68 और IP69 सर्टिफाइड है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। फोन में 5G (SA/NSA), डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here