50MP Selfie और 6,500mAh बैटरी के साथ स्टाइलिश Vivo V60 5G फोन 12 अगस्त को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

वीवो ने आज अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने नए स्मार्टफोन Vivo V60 इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि वीवो वी60 5जी फोन 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। मोबाइल लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी इस इसके कई अहम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठा दिया है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo V60 इंडिया लॉन्च डेट

वीवो आने वाली 12 अगस्त को एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसके मंच से नया 5जी फोन वीवो वी60 इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन लॉन्च ईवेंट दोपहर के 12 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी वेबसाइट सहित ब्रांड के सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव देखा जा सकेगा। Vivo V60 प्राइस और सेल डिटेल्स की जानकारी 12 अगस्त को अनाउंस होगी।

Vivo V60 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि वीवो वी60 5जी फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 8-कोर सीपीयू 1.84GHz से लेकर 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। कंपनी इस फोन के साथ 5 साल की स्मूथ एक्सपीरियंस देने का वायदा कर रही है। यानी 2030 तक इसका ओएस और यूआई बढिया काम कर सकेंगे। यह फोन FunTouch OS 15 पर आएगा।

Vivo V60 smartphone india launch confirmed microsite live

Vivo V60 5G बड़ी बैटरी वाला फोन है जिसे 6,500mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। बताते चलें कि इससे पहले वाले मॉडल Vivo V50 में 6,000mAh बैटरी दी गई थी। यानी नए मॉडल में कुछ पावर एक्स्ट्रा मिलेगी। ब्रांड ने चार्जिंग तकनीक का जिक्र अभी नहीं किया है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि वीवो वी50 की ही ​तरह शायद 90W FlashCharge दे दी जाए।

कैमरा के लिए फेमस वीवो वी सीरीज अपने नए मॉडल के साथ ही मोबाइल फोटोग्राफी को बेमिसाल बनाने की कोशिश करेगी। वीवो वी60 में ZEISS लेंस को लगाया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP IMX766 OIS मेन सेंसर के साथ 50MP Super Telephoto कैमरा और ​थर्ड Ultra Wide-Angle एंगल लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर यूजर्स को एडवांस 50MP Selfie कैमरा मिलेगा।

शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही Vivo V60 5G फोन की लुक भी स्टाइलिश बनाई गई है। इस फोन में पंच-होल स्टाइल वाली 3D quad-curved डिस्प्ले दी गई है। इस फोन को बेहद स्लीम डिजाइन पर बनाया गया है जो परफेक्ट ग्रिप देने का दावा करता है। यह वीवो 5जी फोन AI की क्षमता से लैस होगा जिसमें ढ़ेरों यूज़फुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह वॉटरप्रूफ फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आएगा जो सीमित समय के लिए पानी के अंदर भी काम कर सकेगा।

Vivo V60 5G प्राइस (अनुमान)

वीवो वी60 5जी फोन अपर मिडबजट सेगमेंट में लाया जाएगा। इस फोन की कीमत 35 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। फरवरी में लॉन्च हुए वीवो वी50 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB Storage के साथ 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया था जिसके टॉप वेरिएंट 12GB + 512GB मेमोरी का रेट 40,999 रुपये था। अनुमान है कि Vivo V60 5G फोन मौजूद वी50 से बहुत महंगा नहीं होगा। इसे भी 34,999 रुपये या 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V50
Vivo V50

Vivo V50 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

वीवो वी50 5जी फोन 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एमोलेड पैनल पर बनी अल्ट्रा स्लीम क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500nits ब्राइटनेस और 387PPI आउटपुट प्रदान करती है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक और Diamond Shield Glass की प्रोटेक्शन लेयर मिलती है।

परफॉर्मेंस

Vivo V50 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा

Vivo V50 स्मार्टफोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल OIS मेन सेंसर के साथ 119° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल wide-angle लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर और Auto Focus तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

बैटरी

पावर बैकअप के वीवो वी50 5जी फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। वीवो वी50 5जी फोन की फुल डिटेल्स नीचे दिए गए फुल स्पेसिफिकेशन्स बटन पर क्लिक पर जानी जा सकती है।

Vivo V60 Price
Rs. 36,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here