
Vivo V60 स्मार्टफोन को लेकर कुछ हफ्तों से कुछ जानकारियां सामने आ रही है। क्योंकि यह सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया था। उम्मीद थी कि यह जल्द ही पेश किया जाएगा। वहीं, अब मोबाइल को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जिसमें लॉन्च डेट और ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी दी गई है। यह डिटेल्स टिप्स्टर अभिषेक यादव द्वारा सामने आई है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
Vivo V60 लॉन्च डेट (लीक)
- लीक के अनुसार अपकमिंग Vivo V60 को भारत में 19 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जा सकता है।
- टिप्स्टर का दावा है कि Vivo इस फोन के साथ OriginOS को भी पेश कर सकता है, जो कि Android 16 पर आधारित होने की उम्मीद है।
- फिलहाल वीवो भारत सहित चीन के बाहर FuntouchOS का इस्तेमाल करता है, जबकि OriginOS केवल चीन में मिलता है।
- पहले भी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि कंपनी OriginOS को इंटरनेशनल लेवल पर लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, यह अभी भी साफ नहीं है कि FuntouchOS और OriginOS को पूरी तरह मर्ज किया जाएगा या नहीं।
Exclusive ✨
Vivo V60 is launching in India on August 19, 2025! 🇮🇳📱The same source also reveals that OriginOS based on Android 16 will debut in India alongside the launch.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 15, 2025
Vivo V50 स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: पूर्व मॉडल Vivo V50 में 6.77 इंच का फुल-एचडी+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स और पिक्सल डेनसिटी 387ppi है।
- प्रोसेसिंग: यह स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है और Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर रन करता है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Vivo V50 में OIS (f/1.88 अपर्चर) वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर वाला 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा (f/2.0 अपर्चर) है।
- बैटरी और चार्जिंग: फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है। अन्य: अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल 5G सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, OTG और USB 3.2 टाइप-C शामिल हैं।










