
Vivo ने हाल ही में V60 Lite 5G पेश किया था वहीं, अब कंपनी ने इसका 4G वर्जन तुर्की के बाजार में उतार दिया है। बता दें कि नया Vivo V60 Lite 4G डिजाइन और कुछ फीचर्स में अपग्रेड लेकर आया है, लेकिन इसमें चिपसेट को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें आपको Snapdragon 685 प्रोसेसर, 50MP Sony IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा, 256जीबी तक स्टोरेज, 6500mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे प्राइस और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।
नए मॉडल Vivo V60 Lite 4G में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है इस पर 2392×1080 रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर आउटपुट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। फोन का डिजाइन स्लिम है और इसकी मोटाई 7.59mm रखी है। जबकि वजन 194 ग्राम है। डिवाइस को IP65 रेटिंग भी मिली है यानी यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रह सकता है।
परफॉरमेंस के लिए Vivo V60 Lite 4G स्मार्टफोन में Snapdragon 685 प्रोसेसर मिलता है। इसमें स्पीड के लिए 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V60 Lite 4G में बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। हालांकि जहां 5G मॉडल में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है। वहीं, 4G मॉडल Snapdragon 685 चिपसेट की वजह से सिर्फ 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग तक सीमित रहेगा।
बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खासियत मानी जा सकती है। क्योकि इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी है जिससे 27 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल सकता है। इसे चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 5 साल तक हेल्दी बनी रह सकती है। क्योंकि इसमें 24-लेयर प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G मॉडेम, Bluetooth 5.0, USB Type-C (2.0) पोर्ट और NFC सपोर्ट है।
Vivo V60 Lite 4G को ग्लोबल मार्केट तुर्की में लिस्ट किया गया है। यह सिंगल 8GB + 256GB वैरियंट में TRY 22,000 यानी इंडियन करेंसी के अनुसार (करीब 47,000) में उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी फोन लेने पर vivo TWS3e इयरबड्स और गिफ्ट बॉक्स (फोन स्टैंड, थर्मस और कीचेन) फ्री दे रही है।
नया Vivo V60 Lite 4G उन यूजर्स को टारगेट कर सकता है जो 4जी सेवा का उपयोग करना चाहते हैं साथ ही बड़ी बैटरी, स्लिम डिजाइन और प्रीमियम डिस्प्ले पसंद करते हैं। इस डिवाइस का मुकाबला मिड-रेंज सेगमेंट में मौजूद ओप्पो, आईक्यू, इंफिनिक्स के 4जी डिवाइस से हो सकता है। हालांकि 5जी के बढ़ते चलन की वजह से ग्राहक इस तकनीक वाले वर्जन को ज्यादा पसंद कर सकते हैं। यदि आप भी नया डिवाइस लेने की सोच रहे हैं तो हमारा सुझाव है कि आप लेटेस्ट मोबाइल नेटवर्क पर जा सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।











