Vivo V60 Lite का डिजाइन कैसा होगा, लॉन्च से पहले ही सामने आ गई फोन की ईमेज, यहां देखें

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/Vivo-V60-lite-5G.jpg

Vivo V60 5G फोन को इंडिया में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी इसी सीरीज के ‘लाइट’ मॉडल पर भी काम कर रही है। खबर है कि जल्द ही Vivo V60 Lite ग्लोबल मार्केट में उतार दिया जाएगा और यही फोन भारत में Vivo V60e नाम से लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से हालांकि अभी इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पेशनेटगीक्ज़ वेबसाइट ने लॉन्च से पहले ही वीवो वी60 लाइट की रियल ईमेज इंटरनेट पर शेयर कर दी है।

सामने आई फोटो में वीवो वी60 लाइट स्मार्टफोन काफी हद तक सीरीज के वी60 5जी फोन जैसा ही दिखाई दे रहा है। इस मोबाइल में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिसपर पंच-होल मौजूद है। स्क्रीन के चारों किनारें बेजल लेस हैं। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो वर्टिकल शेप में प्लेस्ड है। इस कैमरा मॉड्यूल के बाहर दाईं ओर एलइडी फ्लैश लगाई गई है।

मोबाइल पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर डिवाइस के लेफ्ट फ्रेम पर लगाए गए हैं। फोन का बैक पैनल फ्लैट है। लोवर फ्रेम की ईमेज सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि इसपर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सिंगल स्पीकर दिया जा सकता है। लीक फोटोज़ में इस अपकमिंग वीवो 5जी फोन को Rose Pink और Gray कलर में दिखाया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo V60 Lite 5G फोन 6.77-इंच की AMOLED स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। वीवो वी60 में भी यही डिस्प्ले मिली थी। लाइट मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वहीं इस फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने का मिल सकता है। लीक की मानें तो यह फोन IP69 रेटिंग वाला होगा जो इसे पानी व धूल से बचाएगा।

वीवो वी60 जहां Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर लॉन्च हुआ था वहीं वीवो वी60 लाइट को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। बताते चलें कि कंपनी जून महीने में Vivo Y400 Pro फोन को भी इसी चिपसेट पर पेश कर चुकी है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। वहीं इससे दस हजार रुपये सस्ता 5जी फोन Lava Play Ultra भी इसी प्रोसेसर पर काम करता है जिसका प्राइस 14,999 रुपये है।

फोटोग्राफी के लिए फेमस वीवो ‘वी’ सीरीज के इस फोन में डुअल रियर मिलेगा। लीक डिटेल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। चर्चा है कि इस फोन में ZEISS लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी60 लाइट को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

पावर बैकअप के मामले में यह लाइट मॉडल वी60 जैसा ही बताया गया है। वी60 लाइट को भी 6,500mAh बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है और इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। लीक के अनुसार कनेक्टिविटी के लिए इस वीवो 5जी फोन में Bluetooth 5.4 और NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।

जैसा कि हमने पहले ही बताया ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला वी60 लाइट ही इंडिया में वी60ई बनकर आ सकता है। बीते दिनों V60e की कीमत भी इंटरनेट पर लीक हुई थी जिसके अनुसार इसे 28,999 रुपये की कीमत पर लाया जा सकता है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB Storage दी जा सकती है। वहीं 8जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट का रेट 30,999 रुपये हो सकता है। लीक के अनुसार 12GB RAM के साथ यह वीवो 5जी फोन ₹31,999 में लॉन्च हो सकता है।

लीक प्राइस के हिसाब से देखें तो 30 हजार रुपये तक के बजट में Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर वाला Motorola Edge 60 Pro और Snapdragon 7s Gen 3 वाला Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में वीवो वी60 लाइट/वी60ई को टक्कर दे सकता है। वहीं 30 हजार से ऊपर जाएं तो यहां 31,999 रुपये में बिक रहे realme 15 Pro, OnePlus Nord 15 और POCO F7 से इसे टक्कर मिल सकती है।