
वीवो कंपनी इंडिया में अपनी ‘वी’ सीरीज की नई जेनरेशन पेश करने जा रही है जिसके तहत 12 अगस्त को Vivo V60 5G लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड की ओर से मोबाइल के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा पहले ही किया जा चुका है। वहीं आज टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन लॉन्च से पहले ही वीवो वी60 की कीमत भी इंटरनेट पर लीक कर दी है। लीक के अनुसार यह अपकमिंग वीवो 5जी फोन 40 हजार रुपये से कम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
Vivo V60 5G फोन का प्राइस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। ट्वीट में मोबाइल के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का रेट 37,000 रुपये बताया गया है। लीक में हालांकि साफ नहीं हो पाया है कि यह फोन प्राइस ऑफर्स इत्यादि के साथ रहेगा या वास्तविक सेलिंग प्राइस रहेगा।
Exclusive ✨
Vivo V60 Price. (India)
8GB+128GB 💰 ₹37,000— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 8, 2025
बताते चलें कि कंपनी की ओर से Vivo V50 को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसमें 8GB RAM + 128GB Storage दी गई थी। ऐसे में लीक हुआ V60 प्राइस मौजूदा V50 से 3,000 रुपये अधिक है। वहीं वीवो वी50 का 12GB+512GB वेरिएंट 40,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
अगर वाकई में कंपनी वीवो वी60 के अपने वी50 5जी फोन से अधिक रेट पर लाने की प्लानिंग कर रही है तो ऐसे में इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 45 रुपये तक जा सकता है। बहरहाल फोन की पुख्ता कीमत के लिए 12 अगस्त को हो रहे फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा। वहीं कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि वीवो वी60 5जी फोन इंडिया में Moonlit Blue (मूनलिट ब्लू), Auspicious Gold (ऑस्पिशस गोल्ड) और Mist Gray (मिस्ट ग्रे) कलर में उपलब्ध होगा।
वीवो वी60 5जी फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। कंपनी की ओर से बताया तो नहीं गया है लेकिन इसे 8GB और 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। वीवो का कहना है कि यह मोबाइल एंड्ररॉयड 15 आधारित FunTouch OS 15 पर आएगा और 5 साल की स्मूथ एक्सपीरियंस दे सकेगा।
Vivo V60 5G फोन 6,500एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि V50 में 6,000एमएएच बैटरी दी गई थी। यानी वी60 बैटरी के मामले में अपग्रेड होकर आएगा। वहीं स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits ब्राइटनेस वाली 3D quad-curved AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी।
वीवो ‘वी’ सीरीज का कैमरा हमेशा ही सुर्खियों में रहा है और अपकमिंग Vivo V60 में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है। बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल IMX766 OIS सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल Super Telephoto लेंस दिया गया है और फ्रंट पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। इस वीवो फोन Zeiss लेंस का इस्तेमाल किया है जो बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दे सकते हैं।
वीवो वी60 5जी फोन की कीमत 40 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है। अगर आप हाई ब्राइटनेस वाली कर्व्ड स्क्रीन पसंद करते हैं तो वीवो वी60 को कंसीडर किया जा सकता है। Vivo कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को ‘कैमरा फोन’ के तौर पर प्रस्तुत कर रही है जो Portrait फोटोग्राफी में आपके काम आ सकता है। फोन की बड़ी बैटरी और स्नेपड्रैगन प्रोसेससर इसे इंतज़ार करने लायक बनाती है।
40 हजार रुपये तक की रेंज में अगर आप हाई रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी वाला फोन चाहते हैं तो कुछ ही दिनों पहले लॉन्च हुए realme 15 Pro में दी गई 144Hz एमोलेड स्क्रीन और 7,000mAh बैटरी आपके काम आ सकती है। 6500nits पीक ब्राइटनेस के साथ यह खुद को बेहतर साबित करता है। वहीं अगर इसी रेंज में हैवी परफॉर्मेंस वाला फोन चाहिए तो Mediatek Dimensity 9300+ प्रोसेसर वाला Vivo T4 Ultra तकरीबन 20 लाख का एनटूटू स्कोर प्राप्त कर चुका है। इसमें भी 12GB RAM मिलती है।












