200MP कैमरा के साथ आ रहा है Vivo V60e 5G फोन, मिलेगा 85MM Telephoto Portrait लेंस

Join Us icon

Vivo V60e इंडिया लॉन्च करीब आ गया है। बीते दिनों खबर सामने आई थी कि वीवो कंपनी 7 अक्टूबर को वी60ई पेश करेगी। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार इस मोबाइल फोन का स्टॉक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर पहुंचना शुरू हो गया है जो दशहरा के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। कुछ रिटेलर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वीवो फोन से जुड़ी पोस्ट शेयर की है जिसमें मोबाइल का कैमरा और फोटोग्राफी फीचर्स को प्रोमोट किया जा रहा है।

वीवो वी60ई को इंडिया का पहला AI Festival Portrait कैमरा फोन बताया जा रहा है। इस टैगलाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने नए मोबाइल को दिवाली के मौके पर बेहतरीन फोटोज़ खींचने के मकसद से लेकर आ रही है। यही इस फोन की मेन यूएसपी और सेलिंग प्वाइंट बन सकता है जो यूजर्स को लुभाएगा। इस फोन का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार Vivo V60e 5G फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिटेलर्स द्वारा शेयर की गई फोटोज़ में इसे सेगमेंट में वीवो का पहला 200MP Main Camera फोन बताया गया है। सामने आई डिटेल्स के अनुसार वीवो वी60ई में 85MM Telephoto Portrait लेंस दिया जाएगा जो बेहतरीन क्लोज़-अप शॉट्स लेने में माहिर होगा।

7 अक्टूबर वीवो वी60ई इंडिया लॉन्च डेट के साथ ही बीते दिनों इसकी कीमत भी लीक हुई है। सामने आई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज पर ला जाएगा जिनकी कीमत क्रमश: 28,999 रुपये और 30,999 रुपये होगी। वहीं फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 12GB RAM + 256GB Storage दी जाएगी और इसे 31,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो वी60ई 5जी फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। बताते चलें कि अप्रैल महीने में आया Vivo V50e भी इसी प्रोसेसर पर काम करता है। यानी सक्सेसर में यूजर्स को परफॉर्मेंस के मामले में अपग्रेड नहीं मिलेगी।

लीक में कहा गया है कि Vivo V60e 5G फोन 6,500एमएएच बैटरी से लैस होगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। इससे पहले वाला वी50e स्मार्टफोन 5,600mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ था। ऐसे में वीवो फैंस को वी60ई की बड़ी बैटरी से राहत मिल सकती है। लीक के अनुसार यह नया वीवो 5जी फोन 3 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।

वीवो वी60ई 5जी फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर Diamond Shield Glass की लेयर चढ़ाई जा सकती है। 30 हजार रुपये से कम के बजट में Vivo V60e 5G फोन को Motorola Edge 60 Pro और Nothing Phone 3a Pro से चुनौती मिल सकती है। Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर के साथ मोटोरोला मोबाइल 14,40,382 एनटूटू स्कोर अचीव कर चुका है।

वहीं 12GB RAM वाले Vivo V60e को 31,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए मौजूद realme 15 Pro, OnePlus Nord 15 और POCO F7 स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है जो परफॉर्मेंस के मामले में वीवो वी60ई पर भारी पड़ सकते हैं। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इन तीनों का एनटूटू स्कोर क्रमश: 1,086,379 और 14,81,616 और 1,910,179 आ चुका है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here