Vivo V60e 5G फोन कितने रुपये में बिकेगा! लॉन्च से पहले ही सामने आ गया सभी वेरिएंट्स का प्राइस, देखें रेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/vivo-v60-screen.jpg

Vivo V60 इंडिया में उपलब्ध है और अब वीवो फैंस Vivo V60e का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के शुरुआती दिनों में इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। बीते दिनों जहां इस वीवो 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी। वहीं आज लॉन्च से पहले ही वीवो वी60ई इंडिया प्राइस भी इंटरनेट पर लीक हो गया है।

Vivo V60e की कीमत की जानकारी टिपस्टर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है। अपनी एक्सक्लूसिव पोस्ट में टिपस्टर ने दावा किया है कि यह अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोबाइल का स्टार्टिंग प्राइस 28,999 रुपये और टॉप वेरिएंट का रेट 31,999 रुपये बताया गया है। हालांकि अभी हम बताई गई कीमत को महज एक लीक के तौर पर ही ले रहे हैं जिसमें बदलाव होने की संभावना है।

बीते दिनों सामने आए लीक्स में बताया गया था कि वीवो वी60ई 5जी फोन को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि अप्रैल महीने में पेश हुआ Vivo V50e भी इसी चिपसेट पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यानी लीक सही साबित हुआ तो परफॉर्मेंस के मामले में मोबाइल यूजर्स और वीवो फैंस को नई जेनरेशन में कोई अपग्रेड देखने को नहीं मिलेगी जो वाकई में निराशाजनक बात है।

Vivo V60e लीक फोटो

Vivo V60 5G फोन की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 10,06,885 AnTuTu score अचीव कर चुका है। वहीं वीवो वी50ई की बात करें तो इसका एनटूटू स्कोर 6,88,905 आया था। यानी अपकमिंग Vivo V60e 5G फोन भी भी इस टेस्ट में 6 लाख से 7 लाख के बीच ही आ सकता है।

प्रोसेसर बेशक समान है लेकिन बैटरी के मामले में कंपनी वी60ई को बड़ी अपग्रेड के साथ पेश कर सकती है। लीक के मुताबिक Vivo V60e 5G फोन 6,500mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। वीवो वी60 में भी यही 6,500एमएएच बैटरी दी गई है। V50e स्मार्टफोन 5,600mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ था। ऐसे में वीवो फैंस को वी60ई की बड़ी बैटरी से खुशी मिल सकती है।

वीवो वी60 5जी फोन 50MP Selfie Camera सपोर्ट करता है। वी50ई में भी यही 50एमपी सेंसर दिया गया था। ऐसे में प्रबल उम्मीद है कि अपकमिंग वीवो वी60ई भी 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ मार्केट में लाया जा सकता है। हालांकि यह देखना रोचक होगा कि इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा मिलेगा या फिर ट्रिपल। बताते चलें कि वी50ई में 50MP OIS + 50MP wide-angle कैमरा लगाया गया था। ​जब्कि वी60 50MP OIS + 50MP Telephoto + 8MP Ultra-wide कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo V60

Vivo V60e 5G फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन मोबाइल के लीक प्राइस को देखते हुए 30 हजार रुपये से कम के बजट में Motorola Edge 60 Pro और Nothing Phone 3a Pro दोनो ऐसे डिवाइस हैं जो इसके सामने चुनौती पेश कर सकते हैं। मोटोरोला मोबाइल डाइमेंसिटी 8350 Extreme प्रोसेसर पर काम करता है और टेस्टिंग में इसका एनटूटू स्कोर 14,40,382 आ चुका है। वहीं नथिंग फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर सपोर्ट करता है।

31,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए मौजूद realme 15 Pro, OnePlus Nord 15 और POCO F7 स्मार्टफोन इस बजट के पावरफुल मोबाइल हैं जो परफॉर्मेंस के मामले में वीवो वी60ई पर भारी पड़ सकते हैं। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इन तीनों का एनटूटू स्कोर क्रमश: 1,086,379 और 14,81,616 और 1,910,179 आ चुका है। यह Vivo V60e 5G के लीक्ड प्रोसेसर के काफी ज्यादा पावरफुल है।

Vivo V60 Price
Rs. 36,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs