
वीवो के सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन वी7 प्लस की सफलता के बाद कंपनी की ओर से इसका एक और वर्ज़न वी7 लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 20 नवबंर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा लेकिन इंडिया लॉन्च से पहले इसे इंडोनेशियन मार्केट में उतार दिया गया है। इंडोनेशिया में इस फोन की कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 19,500 रुपये रखी गई है, जिसके बाद कहा जा सकता है कि भारत में भी यह फोन इसी रेंज में लॉन्च होगा।
जानें कैसे घर बैठे मोबाईल नंबर से लिंक करें आधार कार्ड
वीवो वी7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन फुलव्यू डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 18:9 बॉडी रेशियो पर 1440×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की बेज़ल लेस डिसप्ले दी गई है। इंडोनेशिया में यह फोन फनटच 3.2 आधारित एंडरॉयड 7.1 नुगट पर पेश किया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर कोर्टेक्स ए53 चिपसेट पर रन करता है। हो सकता है कि भारत में यह फोन स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर लॉन्च किया जाए।
कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए वी7 के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी बताई गई है।
इंडोनेशियन बाजार में यह फोन मैट ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। भारतीय बाजार की बात करें तो हो सकता है यहां वी7 एक से ज्यादा रैम वेरिएंट में पेश किया जाए। 20 नवंबर को लॉन्च होने वाले वी7 की कीमत तकरीबन 19,500 रुपये तक हो सकती है।



















