Vivo X30 Pro 5G 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ टेना पर स्पॉट, जल्द होगा लॉन्च

Vivo ने हाल ही में अपने वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। वहीं, लॉन्च होने के बाद Vivo X30 Pro 5G के पावरफुल वेरिएंट को टेना पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से उम्मीद की जा ही है कि फोन को जल्द ही पेश किया जा सकता है। फिलहाल वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30 प्रो प्री-बुकिंग के लिए वीवो ई-शॉप पर उपलब्ध है, जिसे 24 दिसंबर को सेल के लिए पेश किया जाएगा।
TENAA लिस्टिंग में Vivo X30 Pro 5G को मॉडल नंबर V1938A के साथ स्पॉट किया है, जहां फोन में 12GB रैम ऑप्शन दिखाई दे रहा है। इसके अलावा लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन में 512GB स्टोरेज होगी। उम्मीद की जा रही है कि Vivo X30 Pro 5G को कंपनी नए 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X30 और X30 Pro को कंपनी की ओर से 6.44 इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। एंडरॉयड आधारित ये स्मार्टफोन फनटच ओएस 10 पर पेश किए गए हैं जो सैमसंग के एक्सनॉस 980 चिपसेट पर रन करते हैं। बता दें कि सैमसंग एक्सनॉस 980 5G बेसबैंड इंटग्रेटेड है, जो डुअल मोड 5G (SA / NSA 5G) सपोर्ट करता है। इस चिपसेट में कोर्टेक्स ए77 आर्टिेक्चर का यूज़ किया गया है। Vivo X30 और X30 Pro दोनों स्मार्टफोंस में पावर बैकअप के लिए 4350एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो
33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo X30 सीरीज़ के कैमरा डिपार्टमेंट की बात सबसे पहले करें तो Vivo X30 और X30 Pro दोनों स्मार्टफोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GM1 सेंसर सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। बता दें कि Vivo X30 Pro में पेरिस्कोप लेंस 50mm वाला प्रोफेशनल लेंस दिया गया है जो 60x ज़ूम तक सपोर्ट करता है लेकिन Vivo X30 में में यह फीचर मौजूद नहीं है।
Vivo X30 सीरीज़ के दोनों फोन OIS (optical image stabilization) और EIS (electronic image stabilization) जैसे एडवांस फीचर्स से लैस हैं। फोन का कैमरा सेटअप अल्ट्रा-वाइड 16mm से लेकर 136mm तक की फोकल लेंथ पर काम करने में सक्षम है। वहीं फोन में पोर्टरेट फोटो के लिए 50एमएम लेंस का यूज़ किया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X30 और X30 Pro में एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।