200MP वाले दो कैमरे हो सकते हैं Vivo X300 Ultra में, ये कैमरा जानकारी हुई लीक

वीवो एक्स300 अल्ट्रा (Vivo X300 Ultra) स्मार्टफोन को लेकर टेक इंडस्ट्री में चर्चा तेज हो गई है। खासतौर पर इसके कैमरा फीचर्स से जुड़ी जानकारी लगातार लीक हो रही है। हाल ही में टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसके प्राइमरी कैमरा और ट्रिपल कैमरा सेटअप की डिटेल्स शेयर की हैं। इस लीक से साफ हो गया है कि Vivo अपने X300 Ultra को दमदार कैमरा-सेंट्रिक फ्लैगशिप के तौर पर पेश करने वाला है। आखिर इस फोन के कैमरा सिस्टम में क्या खास होगा आइए जानते हैंः
लीक के मुताबिक, Vivo X300 Ultra में रियर पैनल पर तीन कैमरे होंगे। इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है। इस तरह का कॉम्बिनेशन पहले बहुत कम स्मार्टफोन्स में देखने को मिला है। इसका सीधा मतलब है कि Vivo इस बार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए कैमरा हार्डवेयर में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है।
टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि यह Ultra मॉडल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर बेस्ड हो सकता है। फिलहाल यह फोन इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप स्टेज में है। यह चिपसेट कैमरा प्रोसेसिंग और इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। इससे यह भी साफ है कि Vivo X300 Ultra सिर्फ हार्डवेयर पर ही नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर और प्रोसेसिंग के लेवल पर भी एडवांस स्मार्टफोन होगा।
फोन का सबसे अहम हिस्सा इसका प्राइमरी सेंसर होगा, जिसे Sony IMX09E नाम दिया गया है। यह सेंसर 22nm टेक्नोलॉजी पर बना है और इसका साइज 1/1.12 इंच है, जो इसे काफी बड़ा बनाता है। बड़े सेंसर का फायदा यह होता है कि ज्यादा रोशनी कैप्चर होती है और इमेज ज्यादा डिटेल्ड और क्लियर आती हैं। इसमें 0.7 माइक्रोमीटर (μm) पिक्सल साइज दिया गया है।
IMX09E सेंसर Hybrid Frame-HDR (DCG+VS) सपोर्ट करता है। यह फीचर डायनामिक रेंज को बढ़ाता है और 100dB से भी ज्यादा अल्ट्रा-हाई डायनामिक रेंज हासिल करता है। इसका मतलब है कि लो-लाइट फोटोग्राफी पहले से कहीं ज्यादा नेचुरल और ब्राइट होगी। इतना ही नहीं, यह सेंसर 2x और 4x लॉसलेस जूम को सपोर्ट करता है यानी जूम करने पर भी फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होगी। इसमें 16-चैनल 2×2 OCL सिस्टम दिया गया है, जो फोकस को तेज और ज्यादा सटीक बनाता है।
Vivo X300 Ultra में अल्ट्रा-वाइड कैमरे के लिए Sony LYT-828 सेंसर इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि यही सेंसर Vivo X300 Pro के प्राइमरी कैमरे के तौर पर भी काम करेगा यानी जो सेंसर X300 Pro का प्राइमरी कैमरा होगा, वही X300 Ultra में अल्ट्रा-वाइड के लिए लगाया जाएगा। यह कदम यह दिखाता है कि Vivo अपने Ultra मॉडल में कैमरा परफॉर्मेंस को अगले लेवल पर ले जाने वाला है।
फोन में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिए जाने की बात कही जा रही है। लीक के अनुसार, इसमें Samsung HPB कैमरा सेंसर का इस्तेमाल होगा। पेरिस्कोप कैमरा की खासियत यह होती है कि यह लंबी दूरी की तस्वीरें खींचने में मदद करता है यानी आपको 5x, 10x या उससे ज्यादा ऑप्टिकल जूम मिल सकता है। 200 मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन यह सुनिश्चित करेगा कि इतनी दूरी से खींची गई तस्वीरें भी डिटेल्ड और शार्प रहें।
जहां तक फ्रंट कैमरे की बात है, Vivo X300 सीरीज के सभी मॉडल्स, जिसमें X300 Ultra भी शामिल है, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें ऑटोफोकस का फीचर होगा और यह 92-डिग्री FOV (फील्ड ऑफ व्यू) सपोर्ट करेगा। इसका फायदा यह होगा कि ग्रुप सेल्फी और वाइड-एंगल शॉट्स आसानी से लिए जा सकेंगे।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, Vivo X300 Ultra को 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह लीक सच साबित होता है, तो Vivo X300 Ultra स्मार्टफोन फोटोग्राफी के मामले में इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है।
इन कैमरा फीचर्स के साथ Vivo X300 Ultra उन यूजर्स के लिए खास स्मार्टफोन होगा, जो हाई-एंड फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग का एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसमें नया Sony IMX09E सेंसर, Sony LYT-828 अल्ट्रा-वाइड और Samsung HPB टेलीफोटो लेंस का कॉम्बिनेशन इसे पावरफुल कैमरा फोन बना देगा। अगर फोन को इन कैमरा फीचर और स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया जाता है, तो यह सैमसंग और एप्पल के फ्लैगशिप फोन को कैमरा के मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है।
हालांकि इसके पुराने वर्जन Vivo X200 Ultra की बात करें, तो इसे अभी केवल चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें 6.82 इंच का LTPO AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो QHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Extreme Edition चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था।
कैमरा सेटअप में 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP का टेलीफोटो कैमरा है। टेलीफोटो लेंस 3.7x ऑप्टिकल जूम और 105x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है, वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें, तो इसमें 50MP वाइड एंगल लेंस है, जो 4K @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता रखता है। इसमें 6000mAh की बैटरी और 90W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।