
टेक कंपनी वीवो को लेकर कल ही एक लीक सामने आया था जिसमें बताया गया था कि कंपनी अपनी ‘एक्स सीरीज़’ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे Vivo X50 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं आज वीवो ने स्वयं ही अपनी इस सीरीज़ के पर्दा उठाते हुए बता दिया है कि कंपनी आने वाली 1 जून को टेक मंच पर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘वीवो एक्स50 सीरीज़ को लॉन्च कर देगी। उम्मीद है कि इस सीरीज़ के तहत Vivo X50 और Vivo X50 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।
Vivo ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक वीडियो टीज़र पोस्ट करते हुए इस नए लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह 1 जून को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच पर अपनी एक्स सीरीज़ का विस्तार करते हुए Vivo X50 सीरीज़ को लॉन्च करेगी। वीवो ने हालांकि इस सीरीज़ में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस का नाम नहीं बताया है कि लेकिना माना जा रहा है कि 1 जून को Vivo X50 और Vivo X50 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होगा। याद दिला दें कि वीवो ने पिछले साल दिसंबर में Vivo X30 और Vivo X30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। और नई सीरीज़ इन्हीं दोनों स्मार्टफोंस का अपग्रेडेड वर्ज़न हो सकती है।
Vivo X50
वीवो एक्स50 की बात करें तो यह एक 5G फोन होगा जो फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च होगा। लीक में सामने आई फोटो से पता चला है कि यह डिवाईस बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा और यह पंच-होल स्क्रीन के उपनी बाएं कोने पर होगी। Vivo X50 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। मीडिया टीज़र से यह पता चला है कि वीवो एक्स50 में गिंबल जैसे फीचर वाला कैमरा लेंस भी दिया जाएगा। हालांकि यह लेंस रियर कैमरा सेटअप में होगा या सेल्फी कैमरा सेंसर होगा यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है। Vivo X50 और Vivo X50 Pro की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 1 जून का इंतजार किया जा रहा है।
आज भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो रहे वीवो वी19 की बात करें तो इस फोन में 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है। पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है।
फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, इस फोन की सबसे खास बात फोन का फ्रंट पर डुअल-पंच होल कैमरा है। वीवो वी19 में अपर्चर f/2.08 के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.28 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
Vivo V19 को दो कलर ऑप्शन Piano Black और Mystic Silver में पेश किया गया है तथा फोन के 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 31,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।




















