
Vivo ने पिछले महीने टेक मंच पर अपनी ‘एक्स60 सीरीज़’ को पेश किया था, जिसके के तहत Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। इस दोनों पावरफुल स्मार्टफोंस को बाजार में उतारने के साथ ही वीवो ने इस बात की भी घोषणा की थी कि आने वाले दिनों इस सीरीज़ में एक और मोबाइल फोन Vivo X60 Pro Plus नाम के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं अब वीवो ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वीवो एक्स60 प्रो प्लस आने वाली 21 जनवरी को टेक मंच पर दस्तक दे देगा।
Vivo X60 Pro Plus की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी तक कंपनी द्वारा नहीं दी गई है लेकिन लीक्स और विभिन्न लिस्टिंग्स में पता चला है कि यह डिवाईस 55वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बाजार में एंट्री लेगा। चर्चा है कि वीवो एक्स60 प्रो प्लस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा और फोन में 12 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। जल्द ही फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आएगी।
Vivo X60 Pro
अगर बात करें Vivo X60 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.56-इंच ऐमोलेड डिसप्ले FHD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रैश रेट है। डिसप्ले 19.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+ और P3 कलर गेमूट है। इसके साथ ही फोन में 5nm Exynos 1080 SoC के साथ 12GB LPPRD4x रैम + 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन OriginOS के साथ एंडरॉयड 11 पर कार्य करता है। इसके अलावा पवार बैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo X60 प्रो में क्वाड-कैमरा सेटअप, जिसमें 48MP (f / 1.48) Sony IMX598 प्राइमरी सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 60x डिजिटल जूम, 13GB 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50mm फोकल लंबाई के साथ एक और 13MP लेंस पोर्ट्रेट लेंस। हैंडसेट दूसरे-जीन माइक्रो-गिंबल ओआईएस तकनीक के साथ आता है, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP स्नैपर है। यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 48MP वाला सस्ता 5G OPPO A93 हुआ लॉन्च, जानें दाम
Vivo X60
Vivo X60 की स्पेसिफिकेशन्स लगभग प्रो मॉडल की तरह ही है। हालांकि, वीवो एक्स60 में पावर बैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी है। इसके अलावा वीवो एक्स60 और एक्स60 प्रो में कोई फर्क नहीं है। Vivo X60 को चीन में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। हैंडसेट के 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए की कीमत CNY 3,498 (लगभग 39,300 रुपए), 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,798 (लगभग 42,700 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,998 (लगभग 45,000 रुपए) है। दूसरी ओर, वीवो X60 प्रो को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,498 (लगभग 50,600 रुपये) है।




















